खादी उत्सव व फैशन शो में सुरभि के वस्त्र प्रदर्शित होंगे

bikaner samacharबीकानेर, 3 नवम्बर। सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सुश्री सुरभि चौहान ने बुधवार को ग्राम्य स्वराज्य समिति, छापर के धोबी तलाई स्थित के बिक्री केन्द्र में लोकप्रिय ’’वसुंधरा साड़ी’’ सहित अन्य खादी के आधुनिक उत्पादों को देश-विदेश के लोगों की मांग व फैशन के अनुसार बनाने के बारे में चर्चा की ।
समिति के सचिव व खादी में ’’वसुंधरा साड़ी’ सहित अनेक उत्पादों को बनाकर राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले सीताराम गर्ग ने स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 से 5 दिसम्बर तक जयपुर के डिग्गी पैलेस में होने वाले फैशन शो में सुश्री सुरभि चौहान के बनाए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुश्री चौहान के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो व डिजाइनों की तकनीक का उपयोग खादी के अत्याधुनिक फैशन के उत्पादों को बनाने में लिया जाएगा। इस अवसर पर महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ.पुष्पा चौहान ने बताया कि खादी के उत्पादों के माध्यम से नगर की शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दरकार है।

error: Content is protected !!