सतर्कता जागरूकता सप्ताह

img-20161104-wa0092मेनार।निकटवर्ती वाना गाँव में स्थित पी एन बी की शाखा पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं।शाखा प्रबंधक अनिल कुमार बोकोलिया द्वारा लोगों को सतर्कता एवं जागरूकता संबधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं।वर्तमान समय में बचत करने व योजनाओं के लाभ लेने के साथ ही सतर्कता और जागरूकता की भी जानकारी अत्यंत आवश्यक हैं।कई ठगी घटनाएँ सुनने में आती हैं कि ए टी एम का लोक होने की बात कह कर पुनः चालू करने की बात कह कर भोले भाले लोगों से पासवर्ड पता कर पैसे निकाल लिए तो ऐसे में उपभोक्ता जागरूक और सतर्क होकर ही ऐसी घटनाओं और ठगी से बच सकता हैं।इसी मकसद से पी एन बी की वाना शाखा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वाना पूर्व सरपंच लक्ष्मीलाल मेनारिया ने उदयपुर न्यूज के संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि शाखा प्रबंधक अनिल बोकोलिया इस अभियान में लोगों को बारिकी से समझा रहे हैं जिसका फायदा लोगों को निश्चित रूप से मिलेगा।
इस दौरान लोगों ने भी इस संबंध में जीवन में बचत करने के साथ ही सतर्कता व जागगरूक रह कर कर्तव्य निर्वह करने का संकल्प ले रहे हैं।

error: Content is protected !!