डिजिटल वीडियो वॉल्स के माध्यम से होगा ‘ग्राम’ का लाइव प्रसारण

dsc_7495बीकानेर, 7 नवंबर। राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की नवीनतम तकनीक उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के विभिन्न कार्यक्रमों का कलक्ट्रेट एवं पीबीएम परिसर में स्थापित डिजीटल वीडियो वॉल्स के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि ‘ग्राम’ का अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा, कार्यक्रम के दौरान होने वाली कृषक गोष्ठियों, सेमीनार एवं सम्मेलनों का लाइव टेलीकास्ट करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट एवं पीबीएम अस्पताल परिसर में सूचना एवं संचार विभाग द्वारा स्थापित डिजिटल वीडियो वॉल्स के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण
जिला कलक्टर ने बताया कि 9 नवंबर को प्रातः 10ः30 से दोपहर 1 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम व दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक कृषक आमदनी को दुगुना करने हेतु टिकाऊ एवं नवाचार कृषि तकनीकी विषयक सम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट होगा।
10 नवंबर को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक कृषि में जल उपयोग क्षमता वर्द्धन में प्लास्टिक की भूमिका विषयक सम्मेलन, दोपहर 12 से 1 बजे तक कृृषि क्षेत्रा में विकास हेतु मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर, दोपहर 2 से 3ः30 बजे तक नवीन कृषि युग में मूल्य संवर्द्धन एवं विपणन समाधान विषयक सेमीनार तथा सायं 3ः30 से 6 बजे तक डेयरी एवं पशुपालन द्वारा टिकाऊ आजीविका विषयक सम्मेलन को किसान लाइव देख सकेंगे।
इसी प्रकार अंतिम दिन 11 नवंबर को प्रातः 10 से 11 बजे तक किसान गोष्ठी (जाजम बैठक), प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक राज्य में कृषि पर्यटन के अवसर विषयक सेमीनार तथा दोपहर 12ः15 से 1ः15 बजे तक पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
—–
10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्रा निलम्बित व 1 मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्रा निरस्त
बीकानेर, 7 नवम्बर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्राक अनुप रावत ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं तद्धीन नियमावली के नियम 66(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, विभिन्न अनियमितताओं के कारण 1 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्रा को निरस्त एवं 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्रों को विभिन्न अवधि के लिए निलम्बित किया है।
रावत ने बताया कि इसके तहत मैसर्स राज मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बीकाजी की टेकरी के पास को जारी अनुज्ञापत्रा को 31 अगस्त 2016 से निरस्त किया है। मैसर्स गौरव डिस्ट्रीब्यूटर्स, सेंटर प्लाजा कोटगेट के अनुज्ञापत्रा को 10 से 12 नवम्बर तीन दिन के लिए, मैसर्स अमर मेडिकल्स, शास्त्राी नगर को जारी अनुज्ञापत्रा को 25 से 29 नवम्बर तक 5 दिन के लिए, मैसर्स चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पटेल नगर को जारी अनुज्ञापत्रा को 10 से 13 नवम्बर तक 4 दिन के लिए तथा मैसर्स गौतम मेडिकोज, गंगाशहर को जारी अनुज्ञापत्रा को 10 से 19 नवम्बर तक 10 दिन के लिए निलम्बित किया है।
उन्होंने बताया कि मैसर्स गौड मेडिकल स्टोर, मदरसा रोड खाजूवाला को जारी अनुज्ञापत्रा को 10 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक 30 दिन के लिए, मैसर्स विश्वकर्मा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मेन बाजार नापासर को जारी अनुज्ञापत्रा को 1 से 3 दिसम्बर तक 3 दिन के लिए, मैसर्स अराधना मेडिकोज, कालू बास श्रीडूंगरगढ को जारी अनुज्ञापत्रा को 10 से 24 नवम्बर तक 15 दिन के लिए, मैसर्स चौपदार मेडिकल एंड जनरल स्टोर, अस्पताल रोड श्रीडूंगरगढ को जारी अनुज्ञापत्रा को 10 से 16 नवम्बर तक 7 दिन के लिए तथा मैसर्स पार्वती मेडिकल स्टोर, कालू रोड लूणकरनसर को जारी अनुज्ञापत्रा को 1 से 30 दिसम्बर तक 30 दिन के लिए निलम्बित किया है।
——
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
बीकानेर, 7 नवम्बर। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 1 जनवरी 2017 के आधार पर करवाया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निवार्चन अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि इसके तहत 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि तथा 26 नवम्बर व 3 दिसम्बर को मतदाता सूचियों केे सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की विशेष तिथियां होंगी। 26 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 10 जनवरी 2017 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कंट्रोल टेबल्स को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी व मुद्रण कार्य किया जाएगा। 16 जनवरी 2017 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
—-
व्यवसाय प्रोत्साहन शिविर आयोजित
बीकानेर, 7 नवम्बर। राजस्थान वित्त निगम के बीकानेर शाखा कार्यालय द्वारा सोमवार को व्यवसाय प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लिया।
निगम के उपमहाप्रबन्धक दिनेश मोहन ने बताया कि राजस्थान वित निगम की राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। राज्य सरकार के सहयोग से विशेष रियायती ऋण योजना (युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना) लागू की गई है, जिसके तहत युवा उद्यमी 90 लाख रूपये तक के ऋण पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण लेकर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं। योजना में 5 करोड़ रूपए तक के ऋण दिए जा रहे हैं। शाखा प्रबन्धक एच एस मेहरा ने बताया कि शिविर में निगम द्वारा 200 से अधिक उद्यमियों को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यमियों द्वारा होटल, अस्पताल, सोलर प्लांट, दाल सोर्टिंग प्लांट, सीड प्रोसेसिंग प्लांट, पापड़, भुजिया, रसगुल्ला, वूलन मिल, हेण्डीक्राफ््ट, कन्फेक्शनरी आदि के प्रोजेक्ट लगाने हेतु निगम अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।
——
विधिक सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 7 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जनहित में जारी नालसा की बच्चांे की मैत्राीपूर्ण विधिक सेवायें और उनके संरक्षण के लिये योजना 2015 के बारे में विशेष जानकारी दी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव रामअवतार सोनी ने बताया कि पीड़ित प्रतिकर स्कीम और क्षतिपूर्ति अधिनियम की आमजन मंे प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना इस सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य रहेगा। न्यायिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विधिक जागरूकता से ही समाज में उपलब्ध संसाधनों का समुचित व सही उपयोग हो सकेगा। न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि वे विधिक सेवा सप्ताह के दौरान स्कूल, कॉलेज, अनाथ आश्रम, झुग्गी-झोंपड़ियों आदि स्थलों पर शिविरों का आयोजन करंेगे, जिसमें समाज के कमजोर व गरीब, दिव्यांग, असहाय तथा पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हंे निःशुल्क सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!