लोग नदी नालो का पानी पीने को मजबूर

img-20161110-wa0356फ़िरोज़ खान, बारां (राजस्थान)
बारां 11 नवम्बर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के कई गाँवो के हैण्डपम्प खराब होने के कारण नदी नालो का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है । लोगो ने बताया कि बीलखेड़ा डाँग के दो हैण्डपम्प खराब पड़े हुए । 80 परिवारों की बस्ती है । आंगनबाड़ी व् सहरिया बंगला के पास लगे दोनों हैण्डपम्प काफी समय से खराब पड़े हुए हैं । इसी तरह पुरमपुर के हैण्डपम्प खराब होने के कारण गांव से दूर होकर निकल रहे नाले में कुआँ खोदकर लोग उसका पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है । सनवाड़ा पंचायत के पठारी गांव के 4 हैण्डपम्प खराब पड़े हुए है । इस कारण लोग कुआँ से पानी भरकर ला रहे हैं । धुँआ स्कूल का हैण्डपम्प खराब पड़ा हुआ है । पाजनटोरी स्कूल के पीछे लगा हैण्डपम्प भी लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है । आज भी सहरिया बाहुल्य क्षेत्र में लोगो को पर्याप्त सुविधाओं का आभाव है । लोग नदी नालो में कुआँ खोदकर या कुओ से पानी भरकर ला रहे है । पठारी गांव में छोटे बच्चे भी कुँए से पानी खींचते हुए देखे गए हैं, ऐसे कोई हादसा भी घटित हो सकता है । हालांकि सरकार ने जगह जगह हैण्डपम्प लगा रखे हे, मगर खराब होने के बाद इनको महीनों तक ठीक नही जाता है । इस कारण लोग नदी नाले का पानी पी रहे है । इससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । लोगो से बात करने पर बताया कि कई बार शिकायत की जा चुकी है । उसके बाद भी खराब पड़े हेण्डपम्पो को नही सुधारा जा रहा है । उन्होंने बताया कि गरीब लोगो की कही भी सुनवाई नही होती है । अधिकारी व् कर्मचारी भी कोई ध्यान नही देते है । इसी तरह मड़ी सहजना सहरिया बस्ती का हैण्डपम्प भी खराब पड़ा हुआ है । इसी तरह खुशयारा पंचायत के गांव पहाड़ी जागीर की सहरिया बस्ती में लगे 2 हैण्डपम्प लंबे समय से खराब पड़े हुए है । ग्रामीण आसपास पानी लाकर काम चला रहे है ।

error: Content is protected !!