आगमन काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 13 नवम्बर 2016 को जयपुर में

”आगमन” पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण इसी काव्य संगोष्ठी में
*साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान*

zआगमन काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह रविवार 13 नवम्बर 2016 को चैम्बर भवन,एम.आई. रोड जयपुर में आयोजित किया जायेगा । इस काव्य संगोष्ठी में कई राज्यो के साहित्यकार, स्तंभकार, कवि एवं पत्रकार सम्मिलित होगें । आगमन साहित्यक संस्थान के अध्यक्ष पवन जैन की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संगोष्ठी में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा ।

इस कार्यक्रम में इकराम राजस्थानी की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी एवं डॉ. के.एल.जैन, नन्द भारद्वाज, डॉ. बजरंग सोनी और डॉ. मधु चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि होंगे । कार्यक्रम का संचालन सपना सोनी एवं शिवानी शर्मा द्वारा किया जायेगा ।

आगमन संस्थान की महासचिव रश्मि जैन एवं कार्यक्रम की संयोजक सपना सोनी ने बताया कि रविवार 13 नवम्बर 2016 को चैम्बर भवन,एम.आई. रोड, जयपुर में साय: 4:00 बजे से 7:00 बजे तक आगमन संस्थान द्वारा मासिक काव्य संगोष्ठी का आयोजन एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा ।

इसके पश्चात् आगमन पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया जायेगा । इस अंक में जे.पी पाण्डेय, विजयश्री तनवीर, कंचन पाठक, प्रियंका ओमप्रकाश की कहानिया सविता वर्मा ‘ग़ज़ल’,अमृत राज, डॉ संध्या तिवारी, सपना सोनी, इन्द्रा रानी की लघुकथाए मनीषा जोशी, रश्मि जैन, शीतल गोयल, भूपिन्दर कौर, डॉ अनुराधा चंदेल ‘ओस’, शालिनी कशिश, पारुल भार्गव, मनु श्वेता, आशिमा भट्ट, तन्वी सिंह की कविताये शिवानी शर्मा का प्रेरक आलेख, राजीव मणि का व्यंग्य आलेख, तबस्सुम ज़हां का शोध आलेख स्वाति गर्ग के ग़ज़ल संग्रह ‘सफर एहसासो का ‘ अशलम चिश्ती द्वारा समीक्षा ‘आगमन एक खूबसूरत शुरुआत’ रंजन जैदी द्वारा समीक्षा आगमन समाचार एवं गतिविधिया डॉ स्वीट एंजेल का नियमित आलेख “डॉ स्वीट एंजेल का स्वीट वर्ल्ड ” एवं पवन जैन का सम्पादकीय आलेख “मोरा गोरा अंग लई ले ” हैं ।

error: Content is protected !!