प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई, विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

dsc_0402फ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 13 नवम्बर। परिवहन राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री बाबूलाल वर्मा ने रविवार को अंता के पलायथा में मेला ग्राउंड पर आयोजित विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जनसुनवाई कर लोगों की परिवेदनाएं सुनी। पात्र व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले लाभ एवं सहायता प्रदान की। उनके साथ संभागीय आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह, विधायक ललित मीणा, प्रधान श्रीमती मंजू दाधीच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स को देखा एवं विभागवार प्रगति के बारे में जानकारी ली। यहां पर शिक्षा, जेवीवीएनएल, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, रोजगार, आयोजना एवं सूचना प्राद्योगिकी, जल संसाधन, जलदाय, कृषि एवं उद्यानिकी, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण एवं पशुपालन विभाग की ओर से पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई थी। आस-पास के गांवों से आए ग्रामीणों ने एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़ी जानकारी प्राप्त होने पर प्रसन्नता जताई। प्रदर्शनी के दौरान ही विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य भी सम्पादित किए गए। आधार एवं भामाशाह कार्ड बनवाने की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध थीप्रभारी मंत्री ने यहां जन-सुनवाई का आयोजन कर लोंगों को राहत प्रदान करने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार किया। दौरान लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं प्रभारी मंत्री के सामने रखीं और उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इनका तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

लाभार्थियों को प्रदान की सहायता

विभिन सरकारी योजनाओं के तहत पात्र चुनिंदा लोगों को प्रभारी मंत्री ने अपने हाथों से लाभान्वित किया। उन्होने सुगना बाई व सुशीला बाई रेगर को विधवा पेंशन, गोपाली बाई, कंचन बाई व ओम सिंह को वृद्धावस्था पेंशन तथा ओमप्रकाश, बशीर मोहम्मद, कौशल्या बाई, कजोड़ी बाई व रामस्वरूप को स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया।

सीएलजी बैठक में दिए निर्देश

यहां पर आयोजित सीएलजी बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रशासन, पुलिस एवं आम जनता के बीच समन्वय बढाने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, सीएलजी सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!