विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के 43 वें जन्मदिवस पर रक्तदान

ffdf7c15-dc9b-4a14-8cf9-ace5bc6a0539बाड़मेर / बाड़मेर सहित प्रदेष भर मंे पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के 43 वें जन्मदिवस पर रक्तदान एवं मरिजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद किषोर शर्मा ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा के नेतृत्व में सर्व समाज के युवाआंे एवं महिलाओं ने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंचकर रक्तदान कर अपना योगदान दिया। बालोतरा व बाड़मेर शहर के रक्तदान षिविर मंे करीब ढाई दर्जन युवाओं एवं महिलाआंे ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।
रक्तदान षिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम में ब्राहमण महासभा के प्रदेष प्रचार मंत्री दुर्गाषंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि रक्तदान महादान है हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए। नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी जान बचाई जा सकती है। रक्तदान पुण्य का कार्य है। इस दौरान पार्षद नरेष देव सहारण, दिपक माली, प्रवीण सेठीया, वीपी सिंह, संजय व्यास सहित कई युवाआंे ने सहयोग किया।
रक्तदान षिविर में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के पैथोलोजिस्ट मोतीलाल खत्री, लेबटैक्नीषियन ओमप्रकाष छगाणी एवं मोहन का पुरा सहयोग मिला। अंत में जिले भर से आये युवाओं ने अस्पताल प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

किषोर शर्मा
कार्यक्रम संयोजक

error: Content is protected !!