बहाल करने की मांग

siswali-newsफ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 20 नवम्बर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कम्पाउंडर कैलाशचंद नागर को एपीओ करने से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है । जानकारी के अनुसार शनिवार को कृषि उपज मंडी सीसवाली में जनसुनवाई कार्यक्रम था । जिसमें व्यक्तिगत शिकायत क्रषि मंत्री प्रभुलाल सैनी से की थी, जिस पर तुरंत प्रभाव से कम्पाउंडर को एपीओ किया गया था । इसको लेकर कस्बेवासियों ने अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि अस्पताल में वर्षो से महिला चिकित्सक का पद खाली चल रहा है । उसकी पुर्ति राज्य सरकार व् क्षेत्रीय विधायक व् मंत्री ने आजतक नहीँ की । और व्यक्ति विशेष की ना कुछ शिकायत पर कस्बे के वरिष्ठ कम्पाउंडर को एपीओ कर दिया गया । जो दिन रात अपनी सेवा कस्बे की जनता व् आस पास के लोगो को निरतंर देते आ रहे थे । लोगो ने बताया कि चाहे जैसी इमरजेंसी हो कैलाशचंद नागर हमेशा मरीज के लिए उपलब्ध रहते थे । चाहे वह अवकाश पर ही क्यों नही हो, जब कभी अस्पताल में एक भी चिकित्सक नही होते है तब भी इन्होंने अपनी ड्यूटी को पारदर्शिता के साथ किया है । कभी किसी मरीज को रेफर नही किया, और ना ही अनाव्यश्क रूप से परेसान किया । इन्होंने रात्रि के समय भी घर पर ही जाकर मरीज का उपचार किया है । उनकी नजर में मरीज अमीर हो या गरीब सब को समान नजर से देखा और इलाज किया । मंत्री के इस फैसले से कस्बेवासियों में भारी रोष व्याप्त है । उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक के नही होने के कारण महिला रोगियों को बारां व् कोटा इलाज के लिए जाना पड़ता है । इससे समय के साथ साथ धन भी खर्च होता है । पर इन गरीब महिला रोगियों की चिंता मंत्री को नही है । उनकी चिंता तो व्यक्तिगत शिकायत पर थी । कस्बेवासियों ने कम्पाउंडर को बहाल कर सीसवाली लगाने की मांग की है । और चेतावनी दी है कि अगर समय रहते बहाल नही किया गया तो आंदोलन किया जावेगा ।

error: Content is protected !!