महासंघ (एकीकृत) का चरणबद्ध कार्यक्रम घोषित

bikaner samacharबीकानेर 26.11.2016
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक आज महासंघ कार्यालय में वरिष्ठ कर्मचारी नेता ताज मोहम्मद पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को बीकानेर में माननीय मुख्यमंत्री महोदया के आगमन के मध्यनजर कर्मचारी वर्ग की जायज एवं ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु कर्मचारी वर्ग की आवाज माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने बाबत चरणबद्ध कार्यक्रम करने पर सहमति बनी।
महासंघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत संभागीय आयुक्त को ज्ञापन 28.11.2016 दोपहर 2 बजे., जिलाधीष को ज्ञापन 01.12.2016 दोपहर 2 बजे, आला अधिकारी/मन्त्रीमण्डल (उनके आगमन पर ), सभी विभागों में प्रदर्षन के लिए जनसम्पर्क 02.12.2016 से। पे्रस वार्ता (सीएमएचओ कार्यालय में) 11.12.016 को दोपहर 12ः15 बजे,प्रदर्षन जिलाधीष कार्यालय(कर्मचारीजन) 12.12.2016 को दोपहर 2 बजे प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को मुख्यमंत्री से षिष्टमंडल मिलेगा।
महासंघ के आईटी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया की बैठक में नर्सेज जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल चैधरी, तकनीकी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामेष्वर लाल पंवार , मंत्रालयिक कर्मचारी संघ से प्रदेष महामंत्री विजय सिंह राठौड, सुनील सिंह, गुरमीत सिंह, महिला बाल विकास विभाग से प्रदेष महामंत्री मनजीत कौर, एनआरएचएम संघ से किषोर व्यास, मनीष देरासरी, तथा एमएमडीवाई संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्याम पंचारिया, मनोज खत्री, अरविन्द आचार्य, सहित अन्य विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

(विनय थानवी)
आईटी सेल संयोजक
8696352873

error: Content is protected !!