स्वच्छ भारत मिशन में जिला संदर्भ समूहों की भूमिका महत्वपूर्णःनेहरा

2016-11-28-photo-00000004बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने एवं ग्रामीण समुदाय को प्रेरित करने मंे जिला संदर्भ समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर लोगांे को संगठित एवं जागरूक करके खुले मंे शौच से मुक्त करने का प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ समूह के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिला तेजी से ओडीएफ घोषित होने की दिशा मंे अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि इस प्रशिक्षण मंे शामिल संभागी प्रशिक्षित होकर बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि समस्त जिला संदर्भ समूह आमजन को इस तरह से प्रेरित किया जाए कि अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि सीएलटीएस विधि के जरिए आमजन के व्यवहार मंे परिवर्तन लाने का प्रयास करें, ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत खुले मंे शौच से मुक्त हो सके। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराना है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के कार्य को चुनौती के रूप मंे लेना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, कर्मचारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान डब्ल्यूएसपी टीम के चेतन अत्रे ने प्रशिक्षक के रूप मंे सेवाएं देते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि जिला संदर्भ समूहांे के माध्यम से खुले मंे शौच जाने की आदत से मुक्त कराने के साथ ग्रामीणांे के व्यवहार परिवर्तन की दिशा कार्य किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी मंे पहुंचने के साथ निगरानी दलांे का गठन भी किया जाएगा।
इस दौरान डब्ल्यूएसपी के सलाहकार रमेश अग्रवाल ने समुदाय संचालित विधि के जरिए खुले मंे शौच से मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सलाहकार चेतन अत्रे ने स्वच्छता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे मंे जानकारी दी। डब्ल्यूएसपी के सलाहकार ऋषि कुमार ने स्वच्छता के इतिहास एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण मंे ब्लाक समन्वयक गोविन्द्रसिंह, दीपसिंह, कपिल दवे, एमआईएस मैनेजर घमंडाराम, प्रहलाद कुमार ने सेवाएं दी।

error: Content is protected !!