सम्प्रेषण गृह का किया निरीक्षण

img-20161130-wa0014-1बारां. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क.लि. श्री अमित सिंह हाड़ा ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महोदय एवं जिला न्यायाधीश श्री रवि कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बारां के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती श्वेता गुप्ता द्वारा सम्प्रेषण गृह का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सम्प्रेषण गृह में 13 बच्चे थे। निरीक्षण पर श्रीमति गुप्ता द्वारा खिड़कियों में जाली नही लगी होने पर खिडकियों में मच्छर जाली लगवाने एवं बड़ें कमरें में एक टयूबलाईट से पर्याप्त रोशनी नही होने से टयूबलाईट ओर लगाने के लिये निर्देशित किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 के अन्तर्गत गठित सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष श्रीमति श्वेता गुप्ता एवं सदस्य श्री अशोक कुमार गंगवाल द्वारा सम्प्रेषण का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में बालकों को उनके कानूनी अधिकारों, जल सरंक्षण के लाभ व अन्य उपयोगी जानकारी दी गयी तथा बालकों की जानकारी के पम्पलेट वितरित किये गये। सम्प्रेषण एवं किशाोर गृह समिति के अध्यक्ष गुप्ता द्वारा बच्चों से उनकी पढ़ाई और अन्य कार्यो में रूचि लेने के लिये प्रेरित किया। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री भगवान प्रसाद दाधीच, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री राजेश बच्चानी, श्री हेमराज, श्री धर्मेन्द्र कश्यप एवं अन्य उपस्थित रहै।

error: Content is protected !!