अभी तक भी नही पहुंची बिजली,सड़क

img-20161130-wa0151फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 1 दिसंबर । आज भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किशनगंज व् शाहबाद क्षेत्र में कई गांव ऐसे है जहां आज भी बिजली,पानी,सड़क, चिकित्सा की सुविधाएं नही होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत घट्टी के गांव गजरोंन निवासी सुंदर बाई व् मोती बंजारा तथा कैलाश बाई ने बताया कि गांव में करीब 90 घर हे । और सभी बंजारा समुदाय के है । इन्होंने बताया कि अभी तक इस गांव में बिजली, सड़क, पानी की व्यवस्था नहीँ है । बिजली के अभी तक दर्शन नही हुए है । लोग चिमनी के उजाले से काम चला रहें हैं । आने जाने के लिए सड़क नही है । ग्रेवल सड़क बनकर रह गयी । उसके बाद से अभी तक भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ । बारिश के मौसम निकलना भी मुश्किल हो जाता है । बीच में एक बरसाती नाला पड़ता है । उसमें होकर निकलना ना मुमकिन है । उसके बाद भी गांव के लोग जान जोखिम में डालकर निकलते है । रात्रि के समय समूचे गांव में अंधकार रहता है । लोगो ने बताया कि ग्राम पावर स्मार्ट प्रीपेड सौर माइक्रोगिर्ड परियोजना गजरोंन का विधुतीकरण किया गया था । ग्राम पावर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राजस्थान सरकार और USAID के सहयोग से मार्च 2015को परियोजना स्थापित की गई थी । वह भी वर्तमान समय में खराब पड़ी हुई है । जिसको अभी तक भी ठीक नही किया गया है । इस कारण गांववासी अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि गांव में लगे हेण्डपम्पो का पानी खराब आता है । इस कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । वही लोग भयभीत भी रहते है । यह गांव जंगल में बसा हुआ है । आज भी लोग गांव टपरिया या फिर कच्चे मकानों में निवास करते है । इन लोगो को किसी भी योजना में मकान नही मिले है । कैलाश बाई ने बताया कि कई परिवार ऐसे हे जिनको पुर्व में गेंहू मिलते थे, मगर अभी नही मिल रहे है । वहीँ 4 माह से मुझे भी गेंहू नही मिल रहे है । डीलर के पास जाते है तो मशीन में गेंहू के स्थान पर शून्य लिखा आता है । इस कारण डीलर गेंहू नही देता है । और भगा देता है । इस कारण खाने के लाले पड़ रहे है । वही रोजगार के लिये करीब 8-10 परिवार पलायन पर गये हुए है । करीब 40-50 मजदूरों का एक मस्टरोल का भुकतान भी अभी तक नही मिला है ।

” मेरी जानकारी में जैसे ही आया मेने तुरंत सम्बंदित अधिकारियो को व्यवस्था ठीक करने, व् बिजली के संबंध में सहायक अभियंता किशनगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए है । जल्द ही समाधान हो जायेगा ।
जनक सिंह एस डीओ किशंगज”

error: Content is protected !!