पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव में कांग्रेस की जीत दर्ज

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां 01 दिसम्बर। पूर्व मंत्री प्रमोद भाया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने पंचायत समिति अटरू के वार्ड संख्या 8 के उप चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार नैनीबाई मीणा की जोरदार एवं एकतरफा जीत को कांग्रेस पार्टी के प्रति मतदाताओं का समर्थन बताया है।कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि अटरू पंचायत समिति की वार्ड संख्या-8 की सीट जो कि भाजपा की थी, उस पर उप निर्वाचन उपरान्त कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत हासिल की। भाया ने कहा कि भाजपा के शासन से आमजन त्रस्त है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई से आम वर्ग दुखी हो चुका है तथा समय आने का इंतजार कर रहा था। भाया ने कहा कि भाजपा की इस सीट पर अपने प्रत्याशी की जीत के लिए भाजपाईयों ने पूरा दमखम लगाया तथा जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा एवं कृषि मंत्री प्रभूलाल दो दिन तक सारा दमखम लगाकर चुनाव प्रचार में लगे रहे। इतना ही नही बारां जिले सहित पूरे राजस्थान से विधायक व भाजपाईयों को भी चुनाव प्रचार हेतु बुलाया गया। भाजपा के बारां जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, कृषि मंत्री प्रभूलाल सहित सांसद दुष्यंत सिंह, निवाई विधायक हीरालाल रेगर, धोलपुर के पूर्व विधायक शिव कुमार कुशवाह, धोलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह, कोटा दक्षिण विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा उत्तर विधायक संदीप शर्मा, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, यूआईटी कोटा चेयरमेन रामकुमार मेहता सहित बारां-अटरू विधायक रामपाल मेघवाल, किशनगंज विधायक ललित मीना, विधायक प्रत्याशी कोटा श्याम शर्मा, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन सहित जिले भर के दो दर्जन से अधिक छुटभैये नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की, भाजपा के इन सभी बाहुबलियों ने मतदाताओं को लोभ लालच, धमकियां, धोंस, दबिश दी फिर भी मतदाताओं ने इनके सभी दावपेंच खारिज कर कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाया। जो भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, सांसद दुष्यंतसिंह, मंत्री प्रभूलाल एवं बाबूलाल सहित दर्जन भर भाजपा विधायकों एवं नेताओं के मुंह पर करारा चाटा मारते हुए उन्हें उनकी औकात में रहने का संदेश दिया।
पूर्व मंत्री भाया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेघवाल ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा को जमकर आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन, मलाईदार भाषणों एवं झूंठे वादों से त्रस्त मतदाताओं ने भाजपा की बोलती बंद कर दी है एवं यदि भाजपा नेताओं को जरा भी शर्म हो तो मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, सांसद दुष्यंत सिंह, मंत्री प्रभूलाल तथा बाबूलाल वर्मा को अपने संवैधानिक पदों से इस्तीफा देकर पुनः मतदाताओं को विश्वास प्राप्त करने के लिए चुनाव लडने की खुली चुनौती दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने अटरू पंचायत समिति के वार्ड संख्या-8 से कांग्रेस प्रत्याशी नेनीबाई मीणा को विजयी बनाने पर क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता जो प्रचार-प्रसार में जी-जान से जुटे रहे उनको बधाई देते हुए इसी प्रकार पार्टी हित में तन-मन से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते रहने की अपील की।

error: Content is protected !!