लिंग जांच के आरोप में डॉक्टर सहित सरकारी दलाल नर्स गिरफतार

बीकानेर पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने विभाग को फिर किया गौरवान्वित

whatsapp-image-2016-12-03-at-6-48-38-pmस्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशानुसार शनिवार को टोंक जिला मुख्यालय स्थित पंजीकृत अग्रवाल हॉस्पीटल में लिंग जांच करने वाले डॉक्टर व दलाल सरकारी नर्स को गिरफतार कर मशीन को जब्त किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि हाल ही में राज्य स्तर पर सम्मानित बीकानेर पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने राज्य पीसीपीएनडीटी सेल की तरफ से डिकोय कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए बीकानेर स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
एम.डी. नवीन जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की टीम को गत छः माह से उनियारा ब्लॉक के बनेठा गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स रेणु देवी लिंग जांच करवाने के लिए गर्भवती महिलाओं को लेकर जाने की सूचना मिल रही थी। तस्दीक कराने के बाद शनिवार को गर्भवती व सहयोगी महिला को दस हजार रूपये देकर दलाल नर्स रेणु देवी के पास भेजा गया। दलाल नर्स ने गर्भवती महिला को टोंक में ही मिलने की बात कही। दलाल रेणु देवी गर्भवती महिला से दस हजार रूपये लेकर सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित पार्क पलाजा सिटी में स्थित संचालित अग्रवाल हॉस्पीटल लेकर गई। जहां पर डॉक्टर अश्वनी कुमार द्वारा लिंग जांच कर लडका बताया गया। राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की टीम को इशारा मिलते ही अस्पताल के अंदर पहुंची व डॉ. अश्वनी कुमार व दलाल नर्स से पांच पांच हजार रूपये के हुबहु वहीं नोट बरामद किऐं जो गर्भवती महिला को टीम द्वारा दिऐं गऐं थे। जांच करने पर पाया कि इस पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर पर डॉ. सुषमा अग्रवाल ही सोनोग्राफी करने के लिए अधिकृत हैं तथा लिंग जांच की आरोपी दलाल नर्स रेणु देवी इससे पूर्व सीकर जिले में कार्यरत थी। वहां पर भी लिंग जांच करने के कार्यो में लिप्त थी। टीम द्वारा लिंग जांच करने के आरोपी डॉ. अश्वनी कुमार व दलाल सरकारी नर्स रेणु देवी को गिरफतार कर लिया तथा सोनोग्राफी मशीन सहित आवश्यक दस्तावेजों को जब्त किया गया। मिशन निदेशक ने बताया के इस टीम में बीकानेर पीसीपीएनडीटी सम्रवयक महेन्द्र चारण सहित बाड़मेर के विक्रम सिंह चम्पावत, बूंदी के राजीव लोचन, झालावाड के प्रभुलाल , कोटा की प्रमोद कुमार, आशा सहयोगिनी मिनाक्षी मेघवाल , सीआई उमेश निठारवाल, लालचंद व डालचंद शामिल थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!