श्रीमती किरण माहेश्वरी ने संभाला उच्च शिक्षा मंत्री का पदभार

dsc_0120जयपुर, 14 दिसंबर। कैबिनेट मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बुधवार को बतौर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और संस्कृत शिक्षा के प्रोफेसर्स एवं आला अधिकारियों ने औपचारिक बैठक कर उन्हें विभागीय कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती माहेश्वरी ने बुधवार सुबह शिक्षा संकुल स्थित अपने कक्ष में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार संभाला। इस दौरान उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशुतोष एटी पेंडनेकर, संस्कृत शिक्षा निदेशालय के निदेशक श्री विमल जैन और विभागीय अधिकारी और प्रोफेसरगण उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता केंद्र सरकार के साथ समन्वय को और अधिक बेहतर करते हुए विश्वविद्यालयों के स्तर को बेहतरीन बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वह प्रयास करेगी, जिससे प्रदेश में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढावा मिले। उन्होंने कहा कि देवभाषा संस्कृत के उत्थान के लिए खास काम करना भी सरकार का मकसद होगा।

error: Content is protected !!