पुष्पा ने कराया मुकदमा दर्ज, प्रसाशन आया हरकत में

खबर का असर
img-20161210-wa0188फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 14 दिसंबर । बकनपुरा पंचायत के गांव जगदेवपुरा सहरिया बस्ती की पुष्पा पत्नी अमरा सहरिया को इंद्रा आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था । जिसको प्रथम किश्त के रूप में 17 हजार 500 रुपए मिले थे । मगर बैंक बीसी सुरेश मीणा ने फर्जीवाड़ा कर इस महिला की किश्त का पैसा निकाल लिया । भवँरगढ़ थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि बुजर्ग महिला पुष्पा सहरिया को लेकर ग्रामसेवक राजेश थाने पर आया और महिला की और से हाड़ौती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया । दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि बैंक बीसी सुरेश मीणा निवासी उमेदपुरा ने कहा कि तेरे मकान की किश्त आ गयी है, तेरा एटीम दे, उससे पैसा निकलना है । इस तरह महिला के एटीएम से 17 हजार 500 रुपए निकल लिए और महिला को 10 हजार 400 रुपए पकड़ा दिए और कहा कि इतना ही पैसा आया है । और 7 हजार 100 रुपए बैंक बीसी ने रख लिए । इस कारण महिला का आवास का निर्माण नही हो सका और टापरी में निवास कर रही है । जब इस मामले की खबर प्रकाशित हुई तो जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह बारां ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए बैंक बीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए । बैंक बीसी द्वारा इसके खाते से एटीएम से पैसा निकाल लिया । और इस बुजर्ग महिला को पता ही नही चला और आजतक भी आवास का निर्माण नही हुआ । आज भी महिला टापरी में निवास करती है । बीसी की लापरवाही के कारण यह महिला आज भी टापरी बनाकर अपना जीवन व्यतीत कर रही है । जब इसकी बैंक डायरी को देखा तो उसमें आवास की किश्त एटीएम के द्वारा निकलना पाया गया । जबकि बुजर्ग महिला के पास एटीएम ही नही है । गांव के लोगो ने बताया कि पुर्व बैंक बीसी सुरेश मीणा के पास इस महिला का एटीएम है । और इसके द्वारा ही पैसा निकाल गया है । और मौके पर आवास का अभी तक निर्माण नही हुआ और पैसा भी स्वीकृत हो गया और निकाल भी लिया । थानाधिकारी ने बताया कि धारा 420 आई पीसी में मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है । वहीँ जिला कलेक्टर डॉ एस पी सिंह ने बताया कि बैंक बीसी सुरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है । इस तरह की जो भी शिकायते आती है, उनकी विस्तार से जाँच कर कार्यवाही की जाती है ।

error: Content is protected !!