युवाओं ने ली समाजसेवा की शपथ

– भगवान परशुराम युवा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
– युवाओं ने समाज के उत्थान में योगदान देने का लिया संकल्प
– गौड़ ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं २८ से

gour-samaj-programबाड़मेर.
श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान परशुराम युवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने समाज के विकास में योगदान देने के साथ ही समाजसेवा का संकल्प लिया। युवाओं ने ब्राह्मण समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ मुहिम छेडऩे के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में समाजबंधुओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को बेरियों का बास कृष्णा नगर स्थित श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सभा भवन एवं छात्रावास में भगवान परशुराम युवा संस्थान की जिला स्तरीय नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल नारूंडा ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके लिए आगे आएं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश भरीण्डवाल बायतु ने सभी से सहयोग का आह्वान किया।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
कार्यक्रम में संस्थान के जिलाध्यक्ष अनिल नारूंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश भरीण्डवाल बायतु, उपाध्यक्ष भैराराम नारूंडा, कैलाश बबेरवाल, भैराराम एच भरीण्डवाल, नेमीचंद भरीण्डवाल सड़ा, सचिव भगवान सहाय बबेरवाल, सह सचिव नारायण प्रकाश नारूंडा, संगठन महामंत्री उमेश कुमार गील, कोषाध्यक्ष कैलाश भरीण्डवाल होडू, मीडिया प्रभारी गणपत रामपुरिया, खेल मंत्री शांतिप्रकाश महर्षि, ज्योतिष मंत्री श्याम नाकड़ा, आईटी प्रभारी धर्मेंद्र भरीण्डवाल व धर्माराम नारूंडा रतेऊ, प्रचार मंत्री नेमीचंद भरीण्डवाल होडू, सूचना मंत्री वीरेंद्र बबेरवाल, बालोतरा नगर अध्यक्ष पदम नारूंडा, बाड़मेर नगर अध्यक्ष विशनलाल बबेरवाल, सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश रामपुरिया, रामसर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भरीण्डवाल, धोरीमन्ना ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल सिंडोलिया, शिव ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नारूंडा उण्डू, गुड़ामालानी ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम भल, चौहटन ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र दहेड़, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष वरुण नारूंडा, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भैरूलाल बबेरवाल सवाऊ पदमसिंह सहित अन्य सदस्यों ने शपथ ली।
बालोतरा में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं
समारोह के दौरान आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की गई। जिला प्रवक्ता गणपत रामपुरिया ने बताया कि २७ दिसंबर को रात ८ बजे विभिन्न प्रतियोगिताओं का ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं २८ दिसंबर को प्रात: उद्घाटन समारोह होगा। ३० दिसंबर को दोपहर में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, १०० मीटर दौड़ (सीनियर व जूनियर वर्ग), प्रश्नोत्तरी, रंगोली सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।

error: Content is protected !!