पी.एफ.ए. ने 13 मादा मोरों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

135 मोरों की हत्या पर वन विभाग मौन
peacockपीपुल फॉर एनीमल्स संस्था ने 13 राष्ट्रीय पक्षी मादा मोरों की हत्या की घटनाओं की प्राथमिकी अजमेर पुलिस अधीक्षक को जरिये ई-मेल एवं रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराई है।
पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने अजमेर जिले के पुष्कर तहसील के सूरजकुंड गांव के ककड़ेष्वर महादेव मंदिर के सामने 13 राष्ट्रीय पक्षी मादा मोरों की हत्या के लिये वन विभाग की घोर लापरवाही व ढीलीढाली कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताया। जाजू ने बताया कि उक्त 13 मादा मोरों की मृत्यु पेस्टीसाईड से होना बताया जा रहा है जो संदिग्ध है। मोरों की हत्या जहरीला दाना डालकर की गई है। जाजू ने इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के नाम पर हमेषा मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है जो गलत है। जाजू ने आगे बताया कि अजयपाल वन क्षेत्र में 15, मांगलियावास में 15, देवलीकला में 24, अजगरा में 12, भिनाय में 6, नापाखेड़ा में 3, मसूदा में 40, मसूदा में 1, भैरूखेड़ा में 21 व पींसागन में 8 मोरों कुल 135 मोरों की जहरीला दाना डालकर हत्या पिछले 2 वर्ष में हुई है जिनकी प्राथमिकी उनके द्वारा दर्ज कराई गई है, बावजूद उसके वन व पुलिस विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है जिसके चलते षिकारियों के हौसले बुलंद है और वे राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्याआें को लगातार अंजाम देते चले जा रहे हैं।

Babu Lal Jajoo
Bhilwara

error: Content is protected !!