तीन दुकानों के ताले टूटे

img-20161221-wa0114फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 21 दिसंबर । क़स्बे में मंगलवार को रात्रि को 3 दुकानों के ताले टूट गए । विष्णु खण्डेलवाल व् सुरेंद्र राठौर ने बताया कि रात्रि को 1 बजे करीब दुकानों के ताले तोड़ कर कुछ सामान चुराकर ले गए । इन्होंने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा की ताले टूटे हुए मिले । और सामान बिखरे हुए थे । विष्णु खण्डेलवाल ने बताया गल्ले में खुल्ले पैसे थे, जिसमें करीब 1500 रुपए थे । इसी तरह राठौर ब्रदर्स की दुकान का किराना का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था । वही दुकानदारों ने बताया कि रात्रि के समय बिजली बंद थी । बिजली विभाग द्वारा रात के समय अधिकांश समय बिजली बंद रहती है । इस कारण यह ताले टूटे है । वही व्यापारियों ने रात्रि गश्त की मांग की है । और रात को बिजली आपुर्ति को सुचारु रूप से चलाने की मांग की है । वही सहायक अभियंता संतोष चौहान ने बताया कि रात को बिजली कटौती नही है, किसी कारण वश बिजली चली गयी होगी । वही थानाधिकारी रामेस्वर चौधरी ने बताया कि रात को क़स्बे में बिजली बंद थी । और गश्त पर पुलिस जवान थे । क़स्बे के दो व्यापारियों की रिपोर्ट मिली है । जिसमें कुछ सामान जाने की बात सामने आ रही है । इसको लेकर तलाश की जा रही है ।

error: Content is protected !!