एमजीएसयू छात्र संघ ने दिया विवि प्रशासन को ज्ञापन

परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे विधार्थियो को जनवरी प्रथम सप्ताह में एक और मौका मिलेगा -: महासचिव हितेष ओझा
प्राइवेट विधार्थियो के लिए भी सीटो में बढ़ोतरी

bikaner samacharबीकानेर 21 दिसम्बर 2016 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से सम्बंधित परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि व निजी महाविद्यालयों में प्राईवेट सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह सांडवा व महासचिव हितेष ओझा के नेतृत्व में एमजीएसयू रजिस्ट्रार प्रेमाराम परमार और परीक्षा नियंत्रक जसवंत खीचड़ को ज्ञापन देकर दोनों विषयो पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की !

बेसिक पी जी महाविधालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आभाव में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैंकड़ो विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए और साथ ही निजी महाविधालयों में सिमित संख्या में सीटे होने की वजह से भी प्राईवेट विद्यार्थी फार्म भरने से वंचित रह गए है छात्रों के स्वर्णिम भविष्य को देखते हुए परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि व सीटो में बढ़ोतरी की मांग की गई थी इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक कार्यवाही करते हुए कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में फार्म भरने से वंचित छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया जाएगा और साथ ही प्राईवेट सीटो की समश्या को देखते हुए बेसिक पी जी महाविधालय व जेन पी जी महाविधालय से भी स्वयंपाठी छात्र छात्राए परीक्षा फार्म भर सकते है !

छात्रसंघ महासचिव हितेष ओझा ने ऑनलाइन प्रकिया के तहत आने वाली तकनीकी समश्याओ की और ध्यान आकृष्ट करवाया और कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सम्बन्धित फार्मो में संशोधन होना सम्भव है और इस हेतु विवि प्रशासन द्वारा परिसर में जल्द ही एक हेल्प डेस्क लगवाई जाएगी !

ज्ञापन देने वालों में रामपुरिया महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भानुप्रताप गोविंदसर छात्र नेता अरुण कल्ला किशोर उपाध्याय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणवीरसिंह सेरूणा भेरूरतन ओझा शक्तिसिंह राजासर श्रवणसिंह खेतोलाई मघसिंह मानसिंह राठौड़ गोविंदसिंह राजू पारिक तनुज सारस्वत वीपी सिंह सहित कई महाविधालय के छात्रनेता उपस्थित थे !

हितेष ओझा, छात्र संघ महासचिव महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय, बीकानेर

error: Content is protected !!