मानसिक विमंदितो का होगा उपचार

पुलिस विभाग और ग्रुप फॉर पीपल करेगा सर्वे
पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को निर्देश ,शहर में होगा सर्वे

badmer newsबाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर बाड़मेर शहर में घूम रहे मानसिक विक्षिप्तो को उपचार के लिए जोधपुर और भरतपुर भेजा जयेगा।इस सेवा कार्य में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभग पूर्ण शाहयोग करेगा।।ग्रुप के डेलिगेशन ने आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के साथ अलग अलग चर्चा कर इसकी कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया।पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला के साथ ग्रुप के डेलिगेशन संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रणवीर सिंह भादू,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा ,दुर्जन सिंह गुडिसर ने अहम चर्चा की।।डॉ सिंगला ने इस नेक कार्य के लिए पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ऐसे मानसिक विमंदितो को चिन्हित करने का कार्य अगले पांच दिनों में कर लेगी।।उन्होंने कहा कि लॉ एन्ड आर्डर को ध्यान में रख पुलिस विभाग अपना सहयोग देगी।।
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंगला ने कहा कि ग्रुप अच्छा काम कर रहा हैं यह बहुत नेक काम हैं। विभाग पूरी तरह शाहयोग करेगा।इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने ग्रुप के साथ चर्चा करते हुए बताया कि ग्रुप का यह कदम सराहनीय हैं।।शहर के मानसिक विमंदितो को उपचार के लिए गाइड लाइन के अनुसार उन्हें एम् डी एम जोधपुर और अपना घर भरतपुर उपचार के लिए भेज सकते हैं।।इसके लिए आवश्यक कार्यवाही चिन्हीकरण के साथ ही करेंगे।।

error: Content is protected !!