राज के खजाने पर मजदूर और पिछड़े लोगो का हक़ बराबर:-सुनीता गौड़

dsc_8000बीकानेर। 25 दिसंबर। वार्ड न 40 खतुरिया कॉलोनी की कच्ची मजदूर बस्ती में शहर जिला महिला कांग्रेस के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के वासी बड़ी संख्या में उमड़े। मोहल्ले वासियो ने वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि की उपेक्षा और जनसमस्याओं के प्रति बेरुखी और सार संभाल नहीं किये जाने पर गहरा रोष जताया ।उन्होंने सड़क सीवरेजए नालिया नहीं बनने की पीड़ा बताते हुए कहा की क्षेत्र में भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, मजदूर डायरी नहीं होने की शिकायत दर्ज करवाई। इस अवसर पर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की राज के खजाने पर मजदूर और पिछड़े लोगो का हक़ बराबर है। सरकार की योजनाओ का लाभ उनतक पहुचना चाहिए। उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया की वे उनकी समस्याओ को प्रशाशन और अधिकारीयों के समक्ष रख कर समस्याओ का समाधान करवाने का प्रयास करेंगी। अगर जरुरी हुआ तो लोगो के हक़ हकूक दिलवाने के लिए संघर्ष भी किया जाएगा। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग स्तर पर योजनाओ का लाभ नहीं मिलने की प्रमुखता से शिकायत की गयी।इस अवसर पर विमला देवीए जशोदा, मुन्नी देवी, राकेश नट ने बताया की विधवा पैंशन वृद्धा पैंशन, विकलांग पैंशन, बी.पी.एल परिवार की लड़कियों की शादी जैसी सरकारी योजनाओ से भी आमजन को वंचित रहना पड़ रहा है।हज़ारी खान,शुभाष नट, राकेश, अनिल, अनवर अली ने बताया की मनमंदिर;कच्ची बस्तीद्ध क्षेत्र में 8 पोलो पर लाइट नहीं होने से रात्रि को असामाजिक तत्व शराब पीकर उत्पात मचाते है इस सम्बन्ध में प्रशाशन को कई बार रोड लाइट लगाने की गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विमला के घर से शिव बाड़ी की खानो तक सड़कए सिविर लाइन व् नालियों का निर्माण करवाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवरी चौधरी, पूर्व पार्षद एवं शहर उपाध्यक्ष कमला बिश्नोई, राधा भार्गव, सपना तिवारी,विमला देवी ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का दर्ज रजिस्टर करने में सहयोग किया।

error: Content is protected !!