भागवत कथा के माध्यम से स्वध्याय की आदत डालें–राधे बाबा निर्मोही

img20161230141400img20161230141332सीसवाली 30 दिसंबर । आध्यात्मक नगरी सीसवाली में स्थानीय भागवत व् श्रीराम कथा आयोजन समिति सेवा ज्ञान संस्कार के द्वारा राष्ट्रीय संत प्रवक्ता संत श्री राधे बाबा ने आज के प्रसंग में भक्ति की महिमा का वर्णन किया । उन्होंने प्रसंग के दौरान बताया कि भक्ति 9 प्रकार की होती है । भक्ति नीति पर चलना है । नीति पर चलने वाले को कष्ट अवश्य मिलता है ।परंतु इससे यश भी मिलता है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोह के वशीभूत होकर उनके तीन जन्म हुए क्योंकि मोह वाणी के द्वारा होता है । तीन जन्म तक भरत जी मूक रहे । सांसारिक प्राणी की भक्ति का माध्यम सत संग होती है । इससे उसके आचरण व् व्यवहार में सुधार होता है । भागवत कथा एवं श्रीराम कथा का वाचन 23 से 6 जनवरी तक चलेगी । दिन में 12 से 3 बजे तक भागवत कथा व् रात को 8 से 10 बजे तक श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है । कथा के दौरान 1जनवरी को कृष्ण जन्मोत्सव, 2 जनवरी को माखन चोरी प्रसंग, 3 जनवरी को होली महोत्सव , 4 जनवरी को तुलसी विवाह, 5 जनवरी को सुदामा चरित्र का प्रसंग होगा । वही महंत राधे बाबा निर्मोही ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि मानवता पर सन्देश दिया जा रहा है । इस कथा का आयोजन जनसहयोग से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि लोगो में ऊर्जा तो हे, मगर जागरूकता की कमी है । यहाँ के लोगो में स्वध्याय नही करते है । कथा के माध्यम से प्रेणा दी जा रही है । ताकि स्वध्याय की आदत डालें । उन्होंने कहा कि आजकल हमारे युवाओं में बढ़ते मोबाइल, फेसबुक, व्हाट्सअप के चलते भारतीय संस्क्रति पर असर पड़ रहा है । इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा है । अब तक 20 कथाओ का आयोजन किया जा चूका है । साल में एक बार ही कथा का आयोजन किया जाता है । कथा में अपार जन समहू उमड़ रहा है । क़स्बे में धार्मिक वातावरण बना हुआ है । कथा का आयोजन क्रषि उपज मंडी परिसर में किया जा रहा है । इसको लेकर आयोजन समिति के सुरेश खण्डेलवाल, शिव प्रसाद खण्डेलवाल, माणकचंद मीणा, चौथमल नागर, सतीश नेनीवाल, प्रेम प्रकाश गौतम, रामबाबू नागर, चंद्रशेखर शर्मा, लक्षमन सिंह हाडा, रामशंकर वैष्णव, ओमप्रकाश मेड़तवाल, किशन यादव, मनोज सोनी, आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हे ।
फ़िरोज़ खान

error: Content is protected !!