भाजपा सरकार के कुषासन के तीन वर्ष से आमजन दुःखी – विष्नोई

कांग्रेस का धरना प्रदर्षन एवं पैदल मार्च का आयोजन

badmer newsबाड़मेर 30.12.2016
13 दिसम्बर को प्रदेष की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हुए है इन तीन वर्षो में भाजपा सरकार ने झूठे वायदों एवं आंकड़ों के आधार पर जनता को भ्रमित किया। सुराज का संकल्प प्रदर्षित कर सता में आई भाजपा सरकार जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, जिससे आमजन दुःखी एवं त्रस्त है एवं अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है यह विचार प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा भाजपा सरकार के तीन वर्षो के कुषासन, झूठे वायदों एवं जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आयोजित धरने में व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल एवं असफल साबित हुई। सरकार ने तीन वर्षो में कोई महती योजना क्रियान्वित नहीं की। भाजपा सरकार कृषि, सिंचाई, षिक्षा, चिकित्सा आधारभूत ढांचा, परिवहन, उर्जा, युवा एवं रोजगार सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षैत्रों में नाकाम साबित हुई।
प्रदेश महासचिव शब्बीर हुसैन खान ने कहा कि प्रदेष में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कानून की स्थिति बिगड़ने के साथ मंहगाई एवं भ्रष्टाचार बढा है आमजन भाजपा से परेषान एवं दुःखी है। उन्होनें कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों से आमजन को अवगत करावे ताकि वास्तविकता का आभास हो सके।
प्रदेष सचिव जगदीष चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने तीन वर्षो के कार्यकाल में कोई ठोस जनकल्याणकारी योजनाएं एंव निर्णय नहीं लिये जिससे कि आमजन को राहत महसुस हो। जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार की विफलताओं एवं जनविरोधी निर्णयों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। प्रदेष सचिव शम्मा खान ने भाजपा के झूठे बहकावे में न आने की बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग आह्त है आम गरीब की कोई सुनवाई नहीं है उन्होनें कांग्रेसजनों से चौपाल, सामाजिक कार्यक्रमों सहित अन्य जगहों पर सरकार की विफलताओं के बारे में चर्चा करने की बात कही।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है सरकार बिजली, पानी रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएंे मुहैया कराने में असफल रही है जिले की महती पेयजल योजनाएं ठप्प है एवं रिफायनरी पर कोई निर्णय नहीं हो रहा हैं। बिजली के नये कनेक्षन नहीं दिये जा रहे है। आमजन को बेवजह परेषान किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्षो के कुषासन को जड़ से उखाड़ना है कार्यकर्ता संगठित होकर सरकार की विफलताओं एवं झूठे वादों का प्रभावी तरीके से आमजन के सामने रखें।
धरने को पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेगवाल, उपप्रमुख सोहनलाल चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्रसिंह गुड़ामालानी, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, प्रदेष कांग्रेस सदस्य गंगाराम चौधरी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा मृदुरेखा चौधरी, सेवादल मुख्य संगठक नरसींगाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रदेष उपाध्यक्ष खेताराम चौधरी, पूर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेष कुलदीप, एसटी विभाग जिलाध्यक्ष हनुमान भील, देरावरसिंह कोटड़ा सहित कई वक्ताओं ने भाजपा सरकार के तीन वर्षो के कुषासन की ओर ध्यान आकर्षित किया।
आज धरने में पूर्व मंत्री अमीन खान, महंत निर्मलदास, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम कलबी, पूर्व उप प्रमुख गफूर अहमद, पीसीसी सदस्य रोषन अली छीपा प्रधान ताजाराम चौधरी, ओमप्रकाष भील, लक्ष्मणराम डेलू, श्रीमती रषीदा बानो, भगवती मेगवाल, तेजाराम मेगवाल, बीसीसीबी के पूर्व अध्य़क्ष डूंगराराम काकड़, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, यज्ञदत जोषी, नारायण विष्नोई, ओमाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, सोनाराम टांक, प्रवक्ता मुकेष जैन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल, गंगासिंह राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष भवरलाल भाटी, मोटाराम मेघवाल, बच्चू खान, प्रेमसिंह पादरू, रहीम खान, पताराम कलबी, खुमाराम चौधरी, गोरधनसिंह राठौड़, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, विचार विभाग जिलाध्यक्ष डॉ. एम आर गढवीर, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकनाराम गोरसिया, हिमथाराम हुड्डा, किस्तुराराम डूंगेर, बालोतरा नगर परिषद सभापति राधेष्याम माली, जिला सचिव कमला चौधरी, हंसराज गोदारा, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद धतरवाल, हुसैन खान, अली मोहमद, हुकमसिंह अजीत, पंचायत समिति सदस्य रउफ राजा, पार्षद दीपक परमार, बलवीर माली , रिड़मलसिंह दांता, सुल्तानसिंह, मेघराज खत्री, प्रेम करण पाटोदी, खरथाराम गोदारा, जमाल खान बूठिया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। धरने के पष्चात पैदल मार्च कर भाजपा सरकार के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए अंहिसा सर्किल पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया एवं नोटबंदी के कारण देष में अपनी जान गवाने वाले 120 लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मुकेष जैन ने किया।

फतेह खान
जिलाध्यक्ष
मो. 9983246091

error: Content is protected !!