निजी विद्यालय संचालको की जिला स्तरीय कार्यशाला 31 को

चौधरी व शर्मा करेंगे सम्बोधित
badmer newsबाड़मेर
स्कूल शिक्षा परिवार बाड़मेर की जिला स्तरीय कार्यशाला शनिवार को प्रातः 9 बजे मारवाड़ किड्स पब्लिक समदडी रोड़ बालोतरा में होगी। इस कार्यशाला का उदघाटन राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के मुख्य अतिथि में होगा। वहीं समरोह में मुख्यवक्ता स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा होंगे। समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी बालाराम गोदारा शिरकत करेंगे। बालोतरा ब्लॉक प्रभारी खेताराम चौधरी ने बताया कि कार्यशाला को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारिया सौंपी गई है। वहीं इस कार्यशाला में निजी विद्यालयों को ब्रांड बनाने का तरीका आरटीआई अधिनियम व हाईकोर्ट के नियमों की जानकारी प्रदान की जायेगी। निजी विद्यालयों के खिलाफ सरकार द्वारा कुषडयंत्र व सरकार द्वारा अपनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ लड़ने हेतु आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए जिला प्रभारी आनन्द थोरी, जिलाध्यक्ष मगराज कड़वासरा, सुरेश जाटोल, ब्लॉक अध्यक्ष स्वरूप भायल ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दियें।
सम्भाग भर से आयेंगे संचालक-जिला प्रभारी आनन्द थोरी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यशाला में पूरे जोधपुर सम्भाग से निजी विद्यालय संचालकगण इस कार्यशाला में भाग लेंगे। वहीं अपनी समस्याएं रखेंगे। जहां शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा।
तैयारियां पूर्ण-जिला प्रभारी आनन्द थोरी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यशाला की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए मगराज कड़वासरा, हीराराम खत्री, नारायण खत्री, वीरसिंह सोलंकी, सुरेश जाटोल, भंवरलाल विश्नोई, गंगाराम चौधरी, मलाराम, बन्नाराम, रावताराम, देवाराम, गेनाराम सुथार, डूंगराराम, डालूराम, सवाईराम, तेजसिंह, धन्नाराम, भूराराम, जगदिश, कंवराराम, जगदिशपाल, दिपाराम टोक, पूरखाराम, छगनलाल प्रजापत, हितेश पटेल, बाबूलाल विश्नोई, वरूण कुमार, जालमसिंह, खेताराम, लूणाराम, ईश्वर खत्री, लक्ष्मण टांक, भजनलाल, रूपाराम देवासी को प्रभारी बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
17 बिन्दुओं पर होगा विचार-विमर्श-आयोजित कार्यशाला में 17 मुख्य बिंदुओ पर विचार-विमर्श किया जायेगा। साथ ही कई मुद्दों पर मंथन भी होगा।

आनन्द थोरी
जिला प्रभारी
मो.9887813999

error: Content is protected !!