भाजपा के नेता ने भाजपा सांसद से की मांग

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बूंदी 20 जनवरी। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ बूंदी जिला संयोजक अंचल राठौर एडवोकेट ने कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला से बूंदी क्षेत्र के देवपुरा प्रोफेसर कॉलोनी, दादु प्रोफेसर कॉलोनी में सीवरेज लाइन व नालियां बनाने की मांग की।
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ बूंदी जिला संयोजक अंचल राठौर एडवोकेट ने सांसद ओम बिरला को क्षेत्र के हाल बताते हुए नगर परिषद बूंदी में शहर के विभिन्न भागों में सीवरेज लाईन डाली जा रही है जिसमें भेदभाव बरतते हुए देवपुरा की प्रोफेसर कॉलोनी सहित कई कॉलोनी में सीवरेज लाईन बिछाने का काम बूंदी जनप्रतिनिधियो ने निरस्त यह कह कर टला दिया गया है कि यहाँ हमारे पार्षद नही जीते है यहाँ के हालात बारिश मेँ बाढ़ जैसे बन जाते है आवागमन अवरुद्ध हो चले है वहीँ यहाँ कई इलाको में नाले-नालियां नही बनी होने के कारण घरों से निकलने वाले रोजमर्रा के निवर्त पानी की निकासी नालियो के आभाव में सड़क पर ही बह रहा पानी आवागमन, पानी के जमाव से उसमे आवारा जानवर बैठ जाने बाद मे कीचड़ बन सड़ांध मारता हे मच्छरो आदि के उत्पन्न से कई प्रकार की बीमारियो से ग्रसित होने का यहाँ के निवासियो को अंदेशा बना रहता है। दूसरी और प्रशासन शहरों के संग अभियान में बूंदी शहर की यह सबसे पहले नम्बर एक पर ली गई 17 जून 1999 से पूर्व बसी कॉलोनी के पट्टे बने थे। इस क्षेत्र वासियो ने नगर परिषद बूंदी से पट्टे बनाने में 40 प्रतिशत राशि विकास शुल्क के नाम पर लाखों रूपये प्रोफेसर कॉलोनी आदि क्षेत्रवासियों से जमा किये गए थे मगर इस कॉलोनी की सुध अब तक नगर परिषद बूंदी के अधिकारी, सभापति ने नही ली है भेदभाव पूर्ण रवयै के चलते प्रोफेसर कॉलोनी आदि कॉलोनी में कई स्थानों पर नालियां व सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई कई जगह नालियां नही बनी हुई है इन नालियो से एक नाला और बनाया जाये।जिसका इस क्षेत्र के नालियो का पानी की निकासी की जा सके। प्रोफेसर कॉलोनी आदि क्षेत्रवासियो ने जिला प्रशासन से क्षेत्र की मांग उठाई गई तो पुलिस द्वारा झूठे मुकदमें दर्ज किये गए। प्रोफेसर कॉलोनी आदि क्षेत्र में विकास रुका पढ़ा है सांसद ओम बिरला से मांग करते हुए बताया की जनता के साथ बूंदी के जनप्रतिनिथि भेदभाव न बरते विकास में हरदम जनता के साथ सहयोग की भावना बनाये जिससे आमजन को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिले वही वही जो राशि विकास के नाम जमा की गई उनका सद्उपयोग सही तरीके से हो। सांसद ओम बिरला ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि प्रोफेसर कॉलोनी आदि में विकास के अवरुद्ध कार्यों को शीघ्र पूरा करवाया जायेगा। बिरला ने जनता से भेदभाव करने वाले अफसरों के खिलाफ फिर से शिकायत आई तो निश्चित ही कचित कार्यवाही करेंगें।

error: Content is protected !!