पारम्परिक जल स्त्रोतो का अवलोकन किया

IMG_6183राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई मु.भी.छा.रा.उ.मा.वि. गाँधी चौक के स्यंम सेवको द्वारा रविवार दोपहर वेणासर तालाब के पास स्थित अनेको पारम्परिक जल स्त्रोतो का अवलोकन किया एंव षिव मंदिर स्थित अनेक प्राचिन एंव नविन मन्दिर व अन्य स्थलों का भम्रण किया।
कार्यक्रम अधिकारी मुकेष व्यास ने बताया सिदेष्वर धाम के अध्यक्ष वासुदेव जोषी ने भम्रण के दोरान 35 प्रकार के पौधो के बारे में जानकारी देते हुए कहा थार नगरी में अब परिस्थितियां बदल रही है एंव अनेको पौधे पनप रहे हैं। भम्रण के दौरान स्यमं सेवको ने श्रमदान करने के साथ गौषालाओं एंव उनके सरक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एंव सामूहिक भोजन के दौरान आपसी भाईचारे का उदाहरण प्रस्तु त किया।
इससे पूर्व षिविर का उदघाटन शुक्रवार दोपहर रा.उ.मा.वि. गाँधी चौक के सभागार में प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी एंव रामचन्द्र पूर्व प्रभारी के सानिध्य में किया गया। गोरधन सिंह जहरिला द्वारा स्यंम सेवको को आत्म रक्षा एंव व्यवहारिक जानकारी दी गई। आगामी दिनों में अनेको ऐतिहासिक स्थलो का भम्रण करवाने के साथ विषय विषेषज्ञो द्वारा स्वंय सेवको का ज्ञान वर्जन किया जाएगा।

error: Content is protected !!