सी आई के समर्थन में आए जाट, पुतला जलाकर दिया ज्ञापन

IMG-20170222-WA0212IMG-20170222-WA0214सीसवाली / बारां – महावीर नगर थाने के सी आई और अन्य पुलिस कर्मचारियो को लाइन हाजिर करने के विरोध में ग्राम पंचायत उदपुरिया जाट समाज के लोगो ने सीसवाली में प्रताप चौक पर रामगजमंडी विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल का पुतला जलाकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । जाट समाज के सदस्य सुनील चौधरी ने बताया की यदि विधायक व विधायक पति ही कानून तोड़ेंगे व गुंडागर्दी करेगे तो बाकि का क्या होगा सीमा पर जब आतंक वादियो द्वारा सेना पर हमला किया जाता है । व देश के अंदर राजनेताओ द्वारा पुलिश के जवानो पर हमला किया जाता है । तो हाफिज सईद में व विधायक पति नरेंद्र मेघवाल में क्या अंतर रहा है । वही पंचायत समिति सदस्य विक्रम चौधरी ने कहा की सरकार ने दबाव में आकर जिस प्रकार पुलिस कर्मचारियो को लाइन हाजिर किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाये व दोषि लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाये अगर कार्यवाही नही होती है ,तो जाट समाज सड़को पर उतरना शूरू कर देगा ।

इसके बाद जाट समाज के लोगो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा । प्रदर्शन करने वालो में महेंद्र चौधरी, गिरिराज जाट भरत जाट ,विक्रम सर, किशन जाट, बलवंत चौधरी ,नितेश जाट, धनराज जाट ,भगत सिंह, राकेश, गजेशंकर, दुर्गाशंकर, रिंकू अनिल आदि लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!