*महिला विधायक से मारपीट ,लोकतंत्र पर हमला*

बीजेपी राज में दलित विधायक भी असुरक्षित

नोरतराम लोरोली
नोरतराम लोरोली
सीकर। छात्र संगठन DASFI ने कोटा के रामगंजमंडी भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल व उनके पति नरेंद्र मेघवाल से पुलिस द्वारा की गई मारपीट की घटना का पुरजोर विरोध करते हुए उसको महिला व दलित विरोधी सोची समझी घटना बताया।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने कहा कि पुलिस प्रशासन का इस प्रकार का रवैया गरीबों व लाचारों पर अक्सर देखने को मिला है मगर एक महिला विधायक पर इस प्रकार हमला लोकतंत्र पर हमला जैसा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र देवठिया ने कहा कि भाजपा के शासन काल में एससी-एसटी पर सर्वाधिक अत्याचार दर्ज करवाने की उपलब्धि तो पहले ही हासिल कर ली थी अब तो दलित विधायक भी उनके राज में असुरक्षित है;इससे पहले बांरा विधायक रामपाल मेघवाल पर हमला व अब चंद्रकांता मेघवाल से मारपीट शर्मनाक घटना है।
इस घटना क्रम में DASFI के साथी मेघराज बिलोटिया व अनिल पटोनिया भी घायल हो गये है।

error: Content is protected !!