अभी से गहराया पेयजल संकट

IMG-20170222-WA0020फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 22 फ़रवरी । घट्टी ग्राम पंचायत के गांव रामनगर में पीने की पानी की विकट समस्या 2-3 माह से चल रही है । ग्रामवासी राधेस्याम, राजू, धनराज, कर्मा, गिरधारी, बहादुर, गोपी, ने बताया कि गांव में करीब 55 परिवार निवास करते है । इस गांव में 3 हैण्डपम्प, एक ट्यूबवैल लगी हुई है । मगर लम्बे समय से खराब पड़ी हुई है । इस कारण लोग 2 किलोमीटर की दुरी तय कर पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है । महिलाओं ने बताया कि सुबह उठते ही पहले तो पानी का इंतजाम करना पड़ता है । उसके बाद दूसरे काम में लगते है । इस कारण अधिकांश समय तो पानी लाने में ही चला जाता है । इन्होंने बताया कि कई बार सरपंच को अवगत करा दिया उसके बाद भी अभी तक खराब पड़े हेण्डपम्पो को ठीक नही किया गया । लोगो ने बताया कि अभी तो गर्मी के मौसम की शुरुआत भी नही हुई है । ऐसे में लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । वहीँ घट्टा गांव के लोग भी मोटर साईकिल, साईकिल, बैलगाड़ी, पैदल जाकर निजी ट्यूबवैल से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहै है । लोगो ने बताया कि गाँवो के लोगो को स्नान किये 8-8 दिन हो जाते है । उन्होंने बताया कि पीने का पानी ही नसीब नही हो रहा तो स्नान क्या करेंगे । इस गांव में लगे हैण्डपम्प खराब पड़े हुए है । इसी तरह ततावनी गांव के लोगो ने पीने के पानी के लिए एक किसान से मोटर किराये पर ली है । और इससे यह लोग पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे है । गांव के लोगो ने बताया कि करीब 40-50 परिवार उस किसान को प्रति घर 100 रुपए देकर पीने का पानी पी सकेंगे । इन लोगो ने यह मोटर सरकारी ट्यूबवैल में डालकर अपना काम चलाने को मजबूर होना पड़ा । इसी तरह बादीपुरा गांव में लगे हेण्डपम्पो का पानी रीत जाने के कारण लोग एक किसान की निजी ट्यूबवैल से पानी ला रहे है । मगर अधिकारियो द्वारा अभी इन गाँवो में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही की गयी है । संकल्प संस्था के शत्रुधन ने बताया कि इन गाँवो में पीने की पानी की समस्या निकल कर आयी है । इसको लेकर उच्च अधिकारियों से पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इन गाँवो में जल स्तर की समस्या है, फिर भी मामला जानकारी में आया है तो खराब पड़े हेण्डपम्पो को ठीक करवाकर पानी की सुचारू व्यवस्था की जावेगी ।

error: Content is protected !!