सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास में

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री मेघवाल, प्रो. जाट एवं प्रो. देवनानी ने किया लोकार्पण
अजमेर को सीएसआर के तहत और मिलेगी सौगात

Arjunअजमेर, 22 फरवरी। स्मार्ट सिटी अजमेर के शिक्षा जगत में आज एक और नया आयाम जुड़ गया। शहर के 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे। यहां उन्हें वीडियो काॅफ्रेंसिंग एवं शिक्षा की नवीनतम तकनीकों से पढ़ाई का लाभ मिलेगा। स्मार्ट क्लास रूम में विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई भी करायी जाएगी।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने आज राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 30 सरकारी स्कूलों में स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से बने स्मार्ट क्लास रूम योजना का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी श्री मेघवाल ने कहा कि यह शिक्षा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। सरकारी स्कूलों के बच्चे जब प्रोजेक्टर, वैब कैम एवं वीडियो काॅफे्रसिंग जैसी सुविधाओं से पढ़ाई करेंगे तो उनका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही, वे निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से भी प्रतिस्पर्धा कर आगे निकलेंगे। अजमेर को निजी संस्थानों से सीएसआर योजना के अन्तर्गत और अधिक सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
श्री मेघवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से सीख लेनी चाहिए। विद्यार्थी सपने देखें और उन्हें पूरा करने में जुट जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षा तभी सफल मानी जा सकती है। जब वह विद्यार्थियों को संस्कारवान, चरित्रावान, योग्य और सक्षम बनाती हों। हमारी वर्तमान शिक्षा में यह खूबियां हैं। विद्यार्थी नकारात्मक प्रभाव डालने वाले व्यसनों से दूर रहें। सिगरेट एवं अन्य नशे विद्यार्थियों में नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। किसी भी क्षेत्रा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन की आवश्यकता होती है। धोखा देकर लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में स्मार्ट नागरिक भी बनेंगे। विद्यार्थियों को पूरी तैयारी और रणनीति बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। तभी उन्हें सफलता हासिल होगी। सफल होने के लिए लगातार प्रयासरत रहना आवश्यक है।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा नयी ऊचाईयों को छू रही है। राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों से अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जगा है। हम स्कूलों को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगले सत्रा से राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में भी आदर्श स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर फेस्टिवल आॅफ एज्यूकेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशी-विदेशी कम्पनियां भाग लेगी।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के 27 हजार 900 विद्यार्थियों को लैपटाॅप दिए जाएंगे। साथ ही 9वीं कक्षाओं की छात्राओं को केसरिया एवं गुलाबी रंग की साईकिले भी वितरित की जाएंगी। शाला दर्शन,शाला दर्पण, ई-ज्ञान, आॅनलाइन मान्यता एवं आॅनलाइन संबद्धता आदि नवाचारों से राज्य की शिक्षा का डिजीटलीकरण किया जा रहा है। राज्य सरकार ने कक्षा 12 अर्थशास़्त्रा की पुस्तक में कैशलेस विषय पर नया पाठ भी जोड़ा है। शिक्षा में हमने अपने नायकों का गौरवशाली इतिहास भी जोड़ा है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर में सीएसआर के तहत करीब 5 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाएं गए है। उन्होंने विद्यार्थियों को तीन पी – परफैक्टनेस, पेशंस, पोलाईटनेस, तीन सी – क्रियेटिविटी, काॅन्फीडेंस एवं कम्यूनीकेशन का मंत्रा देते हुए कहा कि इसे जीवन में आत्मसात किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि अजमेर में सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा पद्धति की यह शुरूआत शैक्षिक नगरी के रूप में अजमेर की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करेगी। अजमेर शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी रहा है। यह राजस्थान की हृदय स्थली है।
उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से तैयार यह स्मार्ट क्लास रूम विद्यार्थियों के लिए बेहद सहायक सिद्ध होंगे। शिक्षक पूरी तैयारी कर विद्यार्थियों को पढ़ाएं। केन्द्र सरकार शीघ्र ही नया बिल लाने जा रही है। जिसमें 8वीं तक की शिक्षा का अधिकार राज्यों को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में नयी ऊचाईंया तय कर रहा है। आज हर क्षेत्रा में बालिकाएं आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री दिबाकर मोहंति तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय रंजन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री मेघवाल, प्रो. देवनानी एवं प्रो. जाट ने राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण कर बालिकाओं को स्वच्छता की सीख दी।
इन स्कूलों में तैयार किए गए हैं स्मार्ट क्लास रूम
सावित्राी बालिका उमावि, केन्द्रीय बालिका उमावि, माॅडल बालिका उमावि, आदर्शनगर बालिका उमावि, मोइनिया इस्लामिया उमावि, माकड़वाली उमावि, गुलाबबाड़ी उमावि, ओसवाल उमावि, फाॅयसागर उमावि, सिंधी देहलीगेट उमावि, सिंधी खारीकुई उमावि, रामनगर उमावि, वैशालीनगर उमावि, हाथीखेड़ा उमावि, अजयसर उमावि, क्रिश्चयनगंज बालिका उमावि, सोमलपुर उमावि, सराधना उमावि, पुलिस लाईन उमावि, जवाहर उमावि, लोहाखान बालिका मावि, मीरशाहअली मावि, चैरसियावास मावि, कोटड़ा मावि, गंज मावि, लोहागल मावि, बोराज उप्रावि, उप्रावि खरेखड़ी, पंचशील उप्रावि एवं दातानगर उप्रावि।

error: Content is protected !!