25 फरवरी को साहित्यलोक में बीकानेर जोड़ेगा स्वर्णिम पृष्ठ

bikaner samacharबीकानेर 24/2/17 ( मोहन थानवी)। आपको आमंत्रण मिल गया; बीकानेर में आप 25/2/17 को सुबह 10:15 बजे साहित्य जगत में नवाचार करने वालों में शामिल हो रहे हैं। जी हां; दो संग्रहणीय और प्रेरणादायी कृतियों का आप सभी जन अनावरण करने धरणीधर रंगमंच पर आ रहे हैं। यह आमंत्रण है और विनम्र अपील भी। आपको बता दें कि इस वृहद बीकानेर साहित्य उत्सव के एक सत्र में आतिथ्य होगा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़; राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी; बीकानेर विधायक (पश्चिम) डॉ.गोपाल जोशी का और दूसरे सत्र में सान्निधय मिलेगा कविताकोश व गद्यकोश के संस्थापक संयोजक ललित कुमार; कविता कोश व गद्य कोश की सह-संयोजक श्रीमती शारदा सुमन; व्यवसायी कन्हैयालाल बोथरा; समाजसेवी रामकिसन आचार्य का तथा दोनों सत्रों में स्वागताध्यक्ष होंगे वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी । और आप-हम; यानी परिसर में मौजूह हर वह शख्स कृतियों का अनावरण करेगा; जिसके हाथों में वहीं पर मात्र 300 रुपयों में उपलब्ध बीकानेर के 150 रचनाकारों की कहानियों के संकलन ‘कथारंग तथा मेहनत व संघर्ष से अपना मकाम बनाने वाले सफल उद्यमियों पर आधारित ‘हुनर और हौसले की कहानियों की कृति होगी। इन दोनों कृतियों का सामुदायिक लोकार्पण भी होगा और ऐसा नवाचार करेंगे आप-हम। यह एक दिवसीय कार्यक्रम दो सत्रों में होगा।
कार्यक्रम के संयोजक हरीश बी.शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘जन तक सृजन अभियान की अगली कड़ी है जिसमें दोनों कृतियों का अनावरण भी आम जन करेंगे। उपस्थित लोक के प्रतिनिधियों के माध्यम से होने वाला किताबों का यह अनावरण समारोह अपने आप में अलग होगा। इसके लिए आम जन की भागीदारी के लिए संपर्क भी किया जा रहा है।
लोकार्पण समारोह के पश्चात दूसरे सत्र का आयोजन ‘काव्य-धारा से शुरू होगा। लाडनूं के कवि-शायर राजेश विद्रोही व बीकानेर के आनंद वि. आचार्य की कविताओं से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में कथारंग के कहानीकारों को सम्मानित किया जाएगा।
खास बात : आपके सहयोग से ही यह संभव होगा।

कृतियों में है यह :-
‘कथारंग में कुल 150 कहानीकार हैं, इनमें से 56 महिलाएं हैं। सभी कहानियों पर बीकानेर के छह विद्वानों ने टिप्पणी की है। और अर्द्ध शतक से भी अधिक संख्या में सफल उद्यमियों पर आधारित ‘हुनर और हौसले की कहानियों की कृति से हम जान सकते हैं बीकानेर के टाटा; अंबानी; अडानी जैसे बिजनेस प्रोफेशनल्स को।

error: Content is protected !!