गिरोह को ई-मेल से मिला था रोडवेज भर्ती का पेपर

जोधपुर। रोडवेज में चालक-परिचालक भर्ती परीक्षा से पहले बाजार में प्रश्नपत्र बेचने के आरोप में पकड़े गए गिरोह को ई-मेल से मिले थे। इस मामले में गिरोह से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ। शास्त्रीनगर थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि डीआरएम कॉलोनी में रविवार को पुलिस टीम ने दबिश देकर रोडवेज भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र बेचने वाले गिरोह को पकड़ा था।

शास्त्री नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी बाड़मेर जिले में माडपुर बरवाला थाना बायतु निवासी धर्माराम उर्फ धर्मेद्र (27), चवा थाना बायतु निवासी देवाराम उर्फ देवेंद्र कुमार , खींवसर थाना गिडा निवासी खेराजराम (20) और नरपत (23) के कब्जे से कुल 8 लाख 78 हजार नकद, देसी पिस्टल, कारतूस, पेपर प्रिंटर, लैपटॉप, चालक-परिचालक पेपर की फोटो कॉपियां व अनेक मोबाइल बरामद हुए।

इनसे पूछताछ में पता लगा कि नरपत का भाई पुखराज इस गिरोह का सरगना है। उसी को ई-मेल से वह पेपर मिला था। पुलिस अब जब्त लैपटॉप वापस खोलने की अनुमति लेकर ई-मेल भेजने वालों का पता लगाने का प्रयास करेगी।

error: Content is protected !!