गहलोत को मिला डेनमार्क जाने का निमंत्रण

भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस भेंट वार्ता स्वैन ने राजस्थान की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सीवरेज, वाटर ट्रीटमेंट, पेयजल और ग्रीन बिल्डिंग निर्माण पर खुलकर चर्चा की। स्वैन ने बताया कि डेनमार्क की तकनीकी विशेषज्ञता का राजस्थान लाभ उठा सकता है।

उन्होंने इन क्षेत्रों में सहयोग की पेशकश की। फ्रेडी ने मुख्यमंत्री को राज्य अतिथि के रूप में प्रतिनिधिमंडल के साथ डेनमार्क की यात्रा का निमंत्रण भी दिया।

फ्रेडी ने जयपुर में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की सराहना की। स्वैन ने कहा कि डेनमार्क की एक कंपनी डीएचआई 222 विभिन्न शहरों में, जिनमें 184 नगरीय क्षेत्र शामिल है। जनगणना के अनुसार पेयजल वितरण प्रणाली के सम्मुख आने वाली समस्याओं को पहचानने का कार्य कर रही है।

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों और पर्यावरण के बीच उचित संतुलन को लेकर भारत सरकार द्वारा तय मापदंडों को लागू किया जा रहा है।

error: Content is protected !!