सिंधी लोकभजन गुंजाए, झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली

Aqua Y2 Pro_20170329_115414बीकानेर 29/3/17। सिंधी समाज द्वारा अपना प्रमुख पर्व आज बुधवार को रथखाना, धोबीतलाई, सुदर्शना नगर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। समाज के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर अवकाश रखा एवं झूलेलाल के मंदिरों में भजन-कीर्तन, विशेष पूजन कार्य कर भंडारे में सामूहिक रूप से एक पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया गया। रथखाना के अमरलाल मंदिर, धोबीतलाई में संत कंवरराम धर्मशाला, पवनपुरी के नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर में कलाकारों ने सिंधी लोक भजनों की प्रस्तुतियां दी एवं सेवाएं प्रदान की। शोभायात्रा निकाली गई। मंदिरों के बाहर तथा शोभायात्रा के मार्ग में व्यवस्थाएं एवं यातायात सुचारु बनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का सहयोग मिला। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में धोबीतलाई से झूलेलाल जी की झांकी समेत 15 अधिक झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को अमरलाल जी की जोत व आरती कर रवाना किया गया। गणेश जी, शिवजी, शेरों वाली माता, घोड़े पर उडेरोलाल, तलवार लिए रथ पर दाहर सेन, शहीद हेमू कालानी, बाबा रामदेव आदि की झांकियों को देखने शहर उमड़ पड़ा एवं जगह जगह शोभायत्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा गंगाशहर मार्ग, स्टेशन रोड, केईएम रोड, चौतीना कुआं, पब्लिक पार्क, लिलिपौंड होते हुए अमरलाल मंदिर रथखाना पहुंची। मार्ग में युवाओं ने छेज, डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। रथखाना से झांकियां वापस धोबीतलाई पहुंची जहां पवित्र जोति का विसर्जन किया गया। इससे पहले सुबह झूलेलाल जी के मंदिरों में समाज की संबद्ध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ किया। पल्लव – आरती आदि अनुष्ठान और अरदास की गई।
मोहन थानवी

error: Content is protected !!