बालाजी जन्मोत्सव पर श्रीबड़ांधाम पर हुए धार्मिक आयोजन

121फ़िरोज़ खान
बारां 12 अप्रेल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री बड़ां बालाजी जन कल्याण समिति, बड़ां द्वारा श्रीबडां बालाजीधाम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
श्री बड़ां बालाजी जन कल्याण समिति अध्यक्ष हंसराज मीणा ने बताया कि विद्वान आचार्यो की उपस्थिति में बाल्मिकी सुंदरकाण्ड से बालाजी का अभिषेक तथा अनुष्ठान किए गए जिसके मुख्य यजमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया-श्रीमती उर्मिला भाया रहे। शाम को श्रीबड़ां बालाजी धाम पर मांगरोल, बोहत, अंता, कोयला, सीमली, आंकेडी, बोरेडी, मियाडा तथा बारां शहर से हजारों की संख्या में भक्तजन डीजे की धुन पर नाचते-गाते तथा श्री बड़ां बालाजी के जयकारे लगाते हुए पदयात्राओं के रूप में बड़ंा बालाजीधाम पहंुचे जिनका समिति द्वारा पुष्पवर्षा, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पदयात्रा में पहुंचे पदयात्रियों के लिए समिति द्वारा शीतल पेय, शर्बत, चाय, शुद्व देशी घी से निर्मित नुकती, शुद्व मूंगफली के तेल से निर्मित भोजन की व्यवस्था की गई थी। जहां पर पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों सहित लगभग पांच हजार धर्मप्रेमी बंधुओं ने सामूहिक भोजन ग्रहण किया।

रात्रि को आठ बजे सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड तथा साढे नौ बजे महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधुओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

अध्यक्ष द्वारा श्रीबड़ां बालाजीधाम पर समाजसेवी श्रीमती उर्मिला जैन भाया सहित बारां जिले के विभिन्न स्थानों से आई पदयात्राओं पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आगामी समय में श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को ओर अधिक भव्य तरीके से सभी धर्मप्रेमी बंधुओं की सहभागिता के साथ मनाया जाए।

अध्यक्ष हंसराज मीणा, वरिष्ठ नेता निरंजन शर्मा, समिति के महामंत्री द्वारकालाल सेन, कोषाध्यक्ष चंदालाल चैधरी, सदस्य दुर्गाशंकर मेहता, जुगलकिशोर राठौर, हेमराज शर्मा, भीमराज चैधरी, श्यामकिशोर मेहता, ओमप्रकाश सेन, रघुवीर प्रसाद गोड, सतीश कुमार सुमन एवं बड़ां ग्रामवासियों ने श्रीबड़ां बालाजीधाम पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाकर सफल बनाने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!