ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह एक को

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रमुख उदयपुर  से भेंट करती  आयोजक टीम।
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रमुख उदयपुर से भेंट करती आयोजक टीम।
मेनार।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा एवं छात्र छात्राओ में छिपे हुनर को निखारने के लिए ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एक शाम बच्चों के नाम के रूप में किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन आगामी एक मई को नीकटवर्ती डबोक में पुलिस थाने के पीछे स्थित ज्ञान ज्योति संस्थान कार्यालय पर किया जाएगा । संस्थान के निर्देशक खुबी राहुल मेघवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के बावजूद भी छात्र छात्राओं में छिपे हुनुर को निखारने के लिए प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में 550 विद्यार्थियों , 51प्रिंसिपल , 51 शिक्षकों सहित 51अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा। डबोक क्षेत्र में होने जा रहे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर के शनिवार को कार्यक्रम के आयोजक टीम विनोद वैष्णव प्रिंस क्लासेज ,संजय मेघधरा मेनार, सुरेश वैष्णव , लोकेश लोहार ,महेश पालीवाल, मुकेश जणवा ,गजेंद्र सिंह सांकला, पुष्कर कीर सहित पूरी टीम अतिथि के रुप में निमंत्रण हेतु उदयपुर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ,राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति सारंगदेवोत, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल सहीत प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियो से संपर्क किया जिसमे सभी ने कार्यक्रम में उपस्थिति की हामी भरी।

error: Content is protected !!