6 जुआरी पकडे, 52,200 रूपये जुआ रकम बरामद

IMG-20170422-WA0145फ़िरोज़ खान
बारां 22 अप्रेल । जिले में जुआ सट्टा की धरपकड हेतु श्रीमान डी.डी. सिंह पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्री डी.डी. सिंह पुलिस अधीक्षक को कस्बा बारां में जुआघर चलने की सूचना मिलने पर श्रीमान डी.डी. सिंह पुलिस अधीक्षक बारां से सर्च वारण्ट प्राप्त कर श्री जसवीर मीणा आर.पी.एस. (प्रशिक्षु) एवं श्री आशीष कुमार पु0नि0 थानाधिकारी थाना बारां सदर के नेतृत्व में थाना बारां सदर से श्री धर्मपाल स0उ0नि0 ,श्री विनोद कुमार हेड कानि0 226 , श्री रूपराम हैड कानि0 933, रामलाल कानि0 681 , श्री अर्जुनराम कानि0 994, राजेन्द्र कानि0 556 श्री रामकुंवार कानि0 244 श्री न्यामत उल्ला कानि0 70 श्री नरेन्द्र, सिंह कानि0 628 इत्यादि की टीम गठित कर रात्रि में दबिश दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर टीम द्वारा बारां तालाबपाडा आलम पट्टी के पास शारीख मुसलमान के मकान में चलाये जा रहे जुआघर पर दबिश देकर 1. कालू पुत्र नजीर भाई जाति मुसलमान उम्र 32 साल 2. कालू उर्फ जाकीर पुत्र खादीम हुसैन जाति मुस0 उम्र 40 साल निवासी गण तालाबपाडा 3. जोगराज पुत्र कंवरलाल जाति बैरवा उम्र 42 साल निवासी गोपालपुरा बारा 4. पिन्टू पुत्र बाबुलाल जाति नागर उम्र्र 18 साल निवासी बम्बोरी घाआ थाना छीपाबडौद हाल कॉलेज रोड बारा 5. पृथ्वीराज पुत्र सीताराम जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी मांगरोल रोड बारां 6. मौ0 अशफाक पुत्र मौ उमर जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी तालाबपाडा बारां को ताश के पतो पर रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये जुआ रकम 52,200 रू (अक्षरे बावन हजार दो सो रूपये ) बरामद किये गये हैं। तथा 1. मकान मालिक शारीक पुत्र अब्दुील हकिम 2. असलम पुत्र मजीद भाई 3. कालू ऊर्फ डी जे पुत्र जाकिर हुसेन 4. जितेन्द्रु मुंगफली चारो व्‍यक्ति मोका पाकर मोके से भागने मे सफल रहे ।जिनके विरुद भी प्रकरण दर्ज किया है जिस पर जसवीर मीणा आर.पी.एस. (प्रशिक्षु) द्वारा इलाका क्षैत्र थाना कोतवाली बारां का होने से जुआ अधिनियम की धारा 3/4 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं।उत जुआघर सरिक के घर पर चल रहा था

error: Content is protected !!