विश्व पृथ्वी दिवस पर लगाए परिंडे, आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

unnamedबाड़मेर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस पर परिंडा अभियान व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। स्काउट व गाइड़ दलों के द्वारा पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियांे और आमजनों को वर्तमान में असंतुलित विकासवादी रवैये से पृथ्वी व प्रकृति पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, स्काउटर जयराम, हरिश जांगिड़, गाइऱ्डर शोभा बालाच, छात्रावास वार्डन तारा चैधरी, शारदे बालिका छात्रावास वार्डन धापू निम्बाडिया, रोवर मेवाराम, मनोज कुमार जसाई, पीराराम, पुखराज, रेंजर धन्नी, नथु, भीम विद्या मंदिर के प्रबंधक प्रेम परिहार, राजेश चैधरी, धर्मेन्द्र फुलवारियां, सुनिल कुमार, हितेश सोनी, मनीष गोदारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यहां लगाये परिण्डे-पृथ्वी दिवस पर भीषण गर्मी को देखते बेसहारा पक्षियांे के विभिन्न स्थलांे पर परिंडा अभियान के तहत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय, राजकीय कन्या छात्रावास, शारदे बालिका छात्रावास में परिंडे लगाये गये।
पोस्टर प्रतियोगिता हुई आयोजित-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीओ गाइड़ महात्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेनेे वाले सभी प्रतियोगी को प्रमाण पत्र एवं विजेता को आगामी प्रर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय संघ सचिव शोभा बालाच के नेतृत्व में किया गया।

error: Content is protected !!