100 साल बाद खुली जयगढ़ की सुरंग

पर्यटन नगरी जयपुर के आमेर महल से जयगढ़ की ओर जाने वाली एक सौ साल पुरानी सुरंग को आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। जिसका लोकार्पण पर्यटन मंत्री बीना काक ने किया। इस मौके पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार की दीया कुमारी भी मौजूद थी। यह सुरंग आमेर के रंगमहल के निचले हिस्से से जयगढ़ के गणेश पोल तक है। यहां से पर्यटक बैटरी वाली गाडि़यों से जयगढ़ में जा सकेंगे।

सुरंग दोनों ओर से रोजाना सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। 325 मीटर लंबी इस सुरंग का एक अन्य हिस्सा महल परिसर में ही अंडरग्राउंड में है। रंग महल के निचले हिस्से से यह सुरंग जयगढ़ की ओर जाती है। रियासतकाल में आमेर महल के बनने के साथ ही इस सुरंग को बनाया गया था, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे यह मलबे में दब गई थी।

error: Content is protected !!