सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करावें – फतेह खान

badmer newsबाड़मेर 12 मई । कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने शुक्रवार को चौहटन एवं षिव विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए। आमजन भीषण गर्मी के कारण पानी, बिजली रोजगार की समस्या से त्रस्त है। सीमान्त क्षैत्र में अकाल की स्थिति होने के बावजूद भी सरकार द्वारा अभी तक कोई राहत कार्य आरम्भ नहीं किया गया है। पीने के पानी की भंयकर किल्लत है साथ ही पषुओं को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। चारे पानी के अभाव में पषुधन काल के ग्रास हो रहे है। उन्होनें सरकार से मांग की कि बाड़मेर जिले के सीमान्त क्षैत्रों में अतिषिघ्र पीने के पानी की व्यवस्था एवं आमजन को रोजगार के लिए अकाल राहत कार्य तथा पषुओं के लिए चारा डिपों एवं षिविर आरम्भ कर राहत प्रदान की जावें ताकि समय रहते पषुधन को बचाया जा सके।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि सरकार केवल विकास के खोखले दावे कर रही हैं जमीनी हकीकत कुछ और ही है जिले में अकाल के कारण आमजन का जीवन यापन बड़ी दुविधा है। रोजगार, पीने का पानी, बढती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। सरकार जनहित में आमजन को राहत प्रदान करने हेतु अकाल राहत कार्य शुरू किए जाने की आवष्यकता है।

फतेह खां
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!