भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

br3फ़िरोज़ खान
बारां, 2 जून। केरल में गौहत्या के विरोध में षुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने षनिवार को प्रताप चैक पर प्रदर्षन कर कांग्रेस राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका। सुबह सभी कार्यकर्ता खाकी बाबा की बगीची में एकत्रित हुए। जहां से पुतले के साथ नारेबाजी करते प्रताप चैक पहुंचे।

भाजयुमो नेता हेमंत षर्मा व दिलीप षाक्यवाल ने बताया कि केरल मंे हुई गौहत्या के विरोध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेष केरवालिया व निर्मल सलावदिया के नेतृत्व में प्रताप चैक पर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाया। इस अवसर पर केरवालिया ने कहा कि केरल मंे गोमाता के साथ कांग्रेस नेताओं ने गला काटकर गाय की निर्मम हत्या का दुव्र्यवहार पूर्ण प्रदर्षन किया है। उसकी युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता कठोर षब्दों में घोर निंदा करता है।

प्रदर्षन करने वालों में भाजपा जिला सह प्रवक्ता बद्रीप्रसाद मेघवाल, वेणी माधव गुर्जर, मनीश धाकड़, गिरीष मंूदड़ा, हरीष वैश्णव, राहुल मीणा, कपिल पोरवाल, नारायण धाकड, हरिओम सुमन, विक्रम सोन, पवनजीत सिंह, पवन पारेता, तपेंद्र सिंह, राकेष सुमन, ललित यादव, चंदू गोस्वामी, हरिओम मरोठा, ओमप्रकाष नागर, युवराज सिंह, मुकेष यादव, हरीष नागर, हिमांषु दुबे, बंटी मेरमा, महेष चैपदार, चैथमल नागर, रोहित गुर्जर, आदित्य यदुवंषी, ऐष्वर्यसिंह गौड, मोनू मीणा, गोलू नागर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता षामिल थे।

error: Content is protected !!