सीएमएचओ पर वाहन दुरूपयोग का आरोप बेबुनियाद

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 04 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बारां के विरूद्व वाहन दुरूपयोग के लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। विभागों को वाहन उपलब्ध करवाने वाले हरे कृष्णा सेवा संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के लेखा प्रबंधक योगेश सुंवालका, सीएमएचओ बृजेश गोयल के खिलाफ विभागीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर अधिकारी व विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उनके खुद के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें विचाराधीन है। गत दिनों सीएमएचओ द्वारा गलत तरीके से लाॅगबुक भरने का मामला सामने आने के बाद हरे कृष्णा सेवा संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा विभाग को दो वाहन 18970 रूपए प्रतिमाह मय चालक व डीजल उपलब्ध कराए गए थे। जिस वाहन के बारे में बताया जा रहा है कि वह सांख्यिकी विभाग के पास है वह वाहन आरजे 20 टीए 2365 विक्रय किए जाने के कारण विभाग को उस वाहन के स्थान पर आरजे 20 टीए 1156 उपलब्ध करवा दिया गया था जिसकी जानकारी 6 मार्च 2017 को सीएमएचओ कार्यालय को भी दे दी गई थी किन्तु वाहन चालक द्वारा अज्ञानतावश मार्च 2017 की लाॅगबुक विक्रय किए वाहन की ही भर दी गई तथा विभाग को जो नया वाहन उपलब्ध करवाया गया था उसके किलोमीटर मार्च माह में नही दर्शाए गए है एवं उसकी लाॅगबुक भी नही भरी गई। भूलवश पुराने वाहन की लाॅगबुक भरी गई है। जिन कर्मचारियों द्वारा वाहन उपयोग के बारे में बताया गया उनके द्वारा वास्तव में वाहन का उपयोग नही किया, जिनका दौरा किए गए स्थानों से भी प्रमाण पत्र लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!