पुलिस पिछले एक महिने से आरोपियों को बचाने में लगी हुई है

news photu 04बाड़मेर 04 जून
खेताराम भील के हत्याारों को गिरफ्तार करने की मांग को अनिष्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे जारी रहा धरने पर बन्धुआ मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाष रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पिछले एक महिने से आरोपियों को बचाने मंे लगी हुई है जिसका पूरे जिले में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की बजाय बचाने में लगी हुई है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने मौके पर ही कहा कि खेताराम की मौत तिल्ली व फेफड़ा फटने के कारण अत्यधिक खून बहने से हुई है खेताराम को मारपीट कर हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार करने मांग को धरने पर मघाराम बन्धड़ा, जैसलमेर के पेमाराम, अमाराराम बन्धड़ा गुलामराम बाहला, कूम्पाराम , चोखाराम बक्से का तला, तगाराम, गेहँू किषनलाल, रूपाराम, सताराम, राजूदास महाराज, भूराराम, सोडाराम बिषाला, मोहनलाल कुर्डिया सहित दर्जनों लोग धरने में शामिल होकर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की ।

error: Content is protected !!