श्री करणी महाविद्यालय कजोई में नियमित प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

IMG-20170605-WA0066फलसूंड- भणियाणा उपखंड में स्थित एक मात्र महाविद्यालय श्री करणी महाविद्यालय कजोई, फलसूंड में सत्र 2017-18 में नियमित प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्म श्री श्री 1008 महन्त श्री रावलपुरी जी महाराज मठ स्वामी जी की ढाणी के कर कमलो द्वारा सोमवार सुबह किया गया |
व्यवस्थापक भूरदान चारण ने बताया कि शिक्षा के अति पिछड़े क्षेत्र में स्थित इस महाविद्यालय में राजनीती विग्यान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य विषयों के साथ बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है |
श्री करणी महाविद्यालय कजोई राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त एंव जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से संबद्ध है | उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह एक सराहनीय कदम होगा विशेष रूप से छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगा|

1 thought on “श्री करणी महाविद्यालय कजोई में नियमित प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!