पांच किसानों की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

111111111111बाड़मेर 07 जून
मध्यप्रदेष राज्य के मदसौर जिले में 6 जून 2017 को मध्यप्रदेष सरकार द्वारा किसानों पर बर्बता पूर्वक गोली चलान कर पांच किसानों की हत्या करने एवं असंख्य लोगों को घायल करने के विरोध में बाड़मेर जिला किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण के नेतृत्व में विरेाध करते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान से तुरन्त इस्तीफे की मांग की गई साथ ही घटना की न्यायिक जांच की मांग भी की। मृतक परिवारों एवं घायल परिवारों को उचित उनकी मांगोंनुसार मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करने की भी मांग की।
इस दौरान फतेह खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस, रूपाराम सारण जिलाध्यक्ष, किसान व खेत मजदूर कांग्रेस, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमद पूर्व मंत्री, समा बानों पीसीसी सचिव, मदन प्रजापत पूर्व विधायक, सोहनलाल चौधरी उप जिलाप्रमुख, पदमाराम मेघवाल पूर्व विधायक, पुष्पा चौधरी प्रधान बाड़मेर, गरिमा राजपुरोहित प्रधान सिवाना, भगवती मेघवाल प्रधान धनाउ, तेजाराम मेगवाल प्रधान गडरारोड़, बालाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुख बाड़मेर उपस्थित रहे।

रूपाराम सारण
जिलाध्यक्ष
किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस बाड़मेर
मो. 9414103851

error: Content is protected !!