सरपंच पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू

IMG-20170614-WA0023फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 जून । सीसवाली सरपंच पति नरेश जैन की गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामसेवक संघ उप शाखा अंता ने बुधवार से पंचायत समिति कार्यालय अंता के सामने धरना शुरू कर दिया । संघ के अध्यक्ष राजाराम मीणा ने बताया कि सीसवाली पंचायत के ग्रामसेवक चतर्भुज महावर के साथ गली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी । इसको लेकर ग्रामसेवकों ने मंगलवार को थानाधिकारी एस एन सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी । मगर अभी तक कार्यवाही नही होने से ग्रामसेवकों में रोष व्याप्त है । इसको लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया । ज्ञात रहे कि सीसवाली थानाधिकारी एस एन सिंह ने मंगलवार को ही सरपंच पति नरेश जैन के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुचाने व धारा 3 में मामला दर्ज कर लिया था । और इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक अंता कर रहे है ।

यह थे धरने में
अध्यक्ष राजाराम मीणा, महामंत्री गिरिराज, कमलाशंकर, सीताराम,ब्रजमोहन, सिराज, चतर्भुज महावर, अलानूर, ओमप्रकाश नागर, छोटूलाल, हुकमसिंह, दिनेशचंद कुमावत, रामस्वरूप, ओमप्रकाश सहित 18 ग्रामसेवक धरने में थे ।

error: Content is protected !!