सिन्धु बाल संस्कार शिविर मे प्रतियोगिता आयोजित

IMG-20170614-WA0013जोधपुर, भारतीय सिन्धु सभा जोधपुर महानगर इकाई तथा पुज्य सिन्धी पंचायत षक्तिनगर की ओर से सिन्धी भाशा स्वर्ण जयन्ति के तहत दुसरे चरण मे 6 दिवसीय बाल संस्कार षिविर षक्तिनगर गली न. 4 स्थित झुलेलाल मंदिर मे चल रहा है। बुधवार वर्ष 6 से 12 व 13 से 18 वर्ष के प्रतिभागियो की सिन्धी वाद विवाद प्रतियोगिता व सिन्धी कविताओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई को सिन्धी गीत एवंम् लोक नृत्य की प्रतियोगिताएॅ आयोजित की गई । जिसमे युवतियो व बच्चो ने कई सिन्धी गीत सुनाकर प्रभावित किया । सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी व क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किषनानी ने बताया कि षिविर मे सिन्धी भाशा, साहित्य , संस्कार, लोक नृत्य , सिन्धी एंकरिग आदि गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि सुबह के सत्र मे योगा के विभिन्न आसान बताए गए । इस अवसर पर सिन्धी कल्चरल सोसायटी के विर्मल हेमनानी, राजेश भैरवानी आदि ने प्रतिभागीयों का उत्साह बढ़या षिविर मे गोपी जनवानी, ईष्वर किषनानी, मनोज किषनानी, पुश्पा नाथानी, घनष्यामदास, पं. रमेष एच षर्मा, आदि सहयोग प्रदान कर रहे है । गुरूवार को सिन्धी वार-त्यौहार आदि की लिखित व मौखिक प्रतियोगिताएॅ होगी । 16 जून को सिन्धुपति महाराजा दाहिरसैन का बलिदान दिवस मनाया जाऐंगा जिस मे रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित होगी।

error: Content is protected !!