खेल को खेल की भावना से खेलें : रांका

बास्केट बॉल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
basket ballबीकानेर। खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेल को खेल की भावना से खेलें। खेलों को प्रोत्साहन देने में सरकार पीछे नहीं है। यह विचार नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने गुरुवार को फोर्ट स्कूल मैदान के बास्केट बॉल क्रीड़ा संगम में आयोजित शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल (छात्र-छात्रा) प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहे। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि बास्केटबॉल विश्वस्तरीय खेल है। ओलम्पिक में खेले जाने वाले इस खेल का भारत में भी अधिक आकर्षण है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता सुमित गोदारा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर बेस्ट खिलाडिय़ों का चयन करना खेल के प्रति सजगता दर्शाता है। इससे खिलाडिय़ों की प्रतिभा उभर कर सामने आएगी और वे राष्ट्रस्तर व विश्वस्तर पर बीकानेर की पहचान बनाएंगे।
खेलकूद समन्वयक रामेन्द्र हर्ष ने बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी के.के. मुद्गल, उप जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

error: Content is protected !!