राशन वितरण कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर किया जाए- जिला कलक्टर

bikaner samacharबीकानेर। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर नारायण चौपड़ा, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी ने भी भाग लिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि राशन वितरण कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपादित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला रसद अधकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं राशन वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अन्नपूर्णा भंडारों के समयबद्ध निरीक्षण के भी निर्देश दिए। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि आमजन को समय पर राशन मिले, इस संबंध में विशेष प्रयास किये जाएं। प्रधान राधादेवी ने कहा कि सभी पात्र लोगों को राशन मिले, इस हेतु अब तक शेष रहे पात्र लोगों के नाम जोडे़ जाएं व अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएं।
विभिन्न योजनाओं के तहत राशन वितरण-जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि जिले में पोस मशीन से राशन सामग्री एवं केरोसिन तेल का वितरण करवाया जा रहा है। जिले में 228 अन्नपूर्णा भंडार कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मई माह में शहरी क्षेत्र के 73 हजार 21 परिवारों के 3 लाख 76 हजार 754 यूनिट्स हेतु 1698.50 मैट्रिक टन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 2 लाख 1858 परिवारों के 10 लाख 13 हजार 236 यूनिट्स हेतु 3661.50 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत शहरी क्षेत्र के 2792 चयनित परिवारों के लिए 201.50 मैट्रिक टन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 20 हजार 833 परिवारों हेतु 625.50 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया। मार्च माह तक 295.30 मैट्रिक टन लेवी चीनी आवंटित की गयी। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिमाह 608 केएल केरोसिन तेल का वितरण करवाया जा रहा है।
—— मोहन थानवी

error: Content is protected !!